लखनऊ। राजधानी से लगभग 25 किमी. दूर गौरागांव तहसील मोहनलालगंज में प्रत्येक रविवार को प्रात: 9 से 12 बजे तक बाबा राजेन्द्र प्रसाद राव द्वारा यीशू दरबार में ऊपरी बाधाओं (भूत-प्रेत आदि) से पीड़ित रोगियों और जटिल असाध्य बीमारियों जैसे कैन्सर, टीबी, मिरगी, गठियाबाई, लकवा, अल्सर, पथरी, ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित रोगियों का प्रार्थना द्वारा नि:शुल्क उपचार किया जाता है। यहां हर रविवार को विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति अपने पास से बोतल में जल तथा सरसों का तेल लेकर आते हैं जिनको बाबा राजेन्द्र प्रसाद राव, ईश्वर की दुआओं से अभिमन्त्रित करके प्रयोग में लाने का परामर्श देते हैं। उपचार का यह सिलसिला पिछले लगभग 6 वषो से चल रहा है। बाबा जी हर गुरूवार को रायबरेली रेलवे स्टेशन के पास बैरहना में भी इसी तरह का शिविर आयोजित करते हैं। संवाददाता बातचीत में मोहनलालगंज पहुंचे कई रोगियों ने बाबा के उपचार से अपने ठीक होने की बात कही। खैगापुर मोहनलालगंज से आयी 35 वषीय अनना देवी ने बताया कि उनके पति गम्भीर रूप से बीमार थे बिस्तर में ही पड़े रहते थे यहां आकर बाबा की दुआओं से, प्रार्थना के जल और तेल के प्रयोग से वो अब बिल्कुल ठीक हो गये हैं।
सहकारी गैस सर्विस, लालबाग में कार्यरत रामबहादुर पाल बाबा जी के बहुत पुराने भक्त हैं और लगभग 6 सालों से वो हर रविवार नियमित रूप से यीशू दरबार जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुझे यहां आकर बहुत शान्ति और सुख की प्राप्तिहोती है। मेरी तमाम पारिवारिक और निजी समस्यायें दूर हो गई हैं। बाबा के इस दरबार में दूर-दूर से सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं और श्रद्धा-विश्वास के साथ पहुंचे इन लोगों की हर समस्या प्रभु, यीशू और बाबा की दुआओं से ठीक हो जाती है।
लगभग 35 वषीय बाबा राजेन्द्र प्रसाद राव इण्टर तक शिक्षा प्राप्त हैं वह सन 2003 से अनेकों रोगियों की विविध समस्याओं के समाधान करने का दावा करते हैं, बाबा राव ने बताया कि वो यह सेवाकार्य निशुल्क करते हैं किसी से कोई शुल्क की मांग नहीं करते हैं जो अपनी खुशी से कुछ दे देता है, उसी से अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। यीशू दरबार में आये महावीर, रचना त्रिपाठी, राजकुमारी, सीता जोशी, ममता, सुमन, राजधारी, सुशील कुमार, रामचन्दर, राजा, राजू भारती, सन्तराम, त्रिभुवन सरोज, रामरती, शिवदुलारी, नीरज, शेषकली, कमलेश, छंगा, गीता सहित अनेकों उपस्थित लोगों ने अपनी अलग-अलग समस्याओं में यहां आकर फायदा पाने की बात कही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com