समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी गंभीर है। श्री मुलायम सिंह यादव मानते है कि इन चुनावों से एक नर्इ राजनीतिक दिशा तय होगी। भाजपा और कांगे्रस इन दोनों दलों की हैसियत घटेगी। यू0पी0ए0 और एन0डी0ए0 दोनों टूटन के शिकार हो रहे हैं। उनका केन्द्र में बहुमत में आना पूरी तरह असम्भव है। राजनीति में परिवर्तन की चाहत तेजी से बढ़ रही है और कर्इ प्रदेशों में क्षेत्रीय दलों का वर्चस्व है।
समाजवादी पार्टी की धमक अब पूरे देष में सुनार्इ देेने लगी है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, जिसकी लोकसभा में सर्वाधिक 80 सीटें हैं। प्रदेश में इस समय युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार है। इस सरकार ने पाच साल के लिए किए गये चुनावी वायदे दो साल के अन्दर ही पूरे कर एक नया रिकार्ड बनाया है। इसकी उपलबिधयों की चर्चा अन्य राज्यों में भी है और अब उ0प्र0 की समाजवादी सरकार का अनुसरण किए बगेैर दूसरे राज्यों में कोर्इ दल अपनी सरकार नहीं बना पाएगा।
समाजवादी पार्टी एक नए विकल्प की तलाश में मध्यप्रदेश और राजस्थान तक में अपनी पैठ बना रही है। समाजवादी पार्टी यहा भी उम्मीदवार खड़े कर रही है। जीतने वाले प्रत्याशियों का चयन सावधानीपूर्वक किया गया है। उक्त राज्यों में शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी एवं नेता जी की बड़ी सभाओं का आयोजन होने वाला है। मुख्यमंत्री जी ने पहले दौर में दर्जन भर युवा नेताओं को वहा चुनाव प्रचार के संचालन के लिए आज भेज दिया है। उन राज्य के लोग भी कांगे्रस, भाजपा की जुगलबन्दी से ऊबे हुये हैं। लोगों का भरोसा समाजवादी पार्टी पर बढ़ा है क्योंकि उन्होंने देखा है कि सीमित संसाधनों के बावजूद उत्तर प्रदेश में विकास के नए एजेण्डा तेजी से अमल शुरू हुआ है। भ्रष्टाचार पर रोक लगी है और जनता की गाढ़ी कमार्इ पत्थरों पर लुटाने के बजाए जनहित के कार्यों में लग रही है। विकल्प की राजनीति और समाजवादी पार्टी के प्रति सम्मान बढ़ाने में उ0प्र0 सरकार की उपलबिधयों की बड़ी भूमिका होगी।
राजनीति में धर्म और जाति के सहारे धु्रवीकरण करने वाली ताकतें अब जनता की निगाहों से उतर चुकी हैं। भाजपा-कांगे्रस की नीतियां न तो जनहित में है और नहीं समाज हित में। लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को बिगाड़ने का ही उन्होंने काम किया है। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध रही हैं और साम्प्रदायिक तत्वों के हमेशा विरेाध में रही हैं। वह तीसरे विकल्प की मजबूती के लिए पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com