उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास
5, कालिदास मार्ग पर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर डी0के0गुप्ता ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रोफेसर डी0के0गुप्ता को वल्र्ड फेडरेशन आफ दि एसोसिएशन आफ पीडियाटि्रक सर्जन्स (व्थ्।च्ै) के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर बधार्इ और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर गुप्ता के अध्यक्ष चुने जाने से प्रदेश व देश का नाम रौशन हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोफेसर गुप्ता के अध्यक्ष बनने से प्रदेश व देश में बाल रोगियों की देखभाल और तकनीक के स्तर पर विकसित और विकासशील देशों के बीच वैज्ञानिक ज्ञान का आदान-प्रदान होगा, जिससे कि बच्चों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इसके साथ ही, विकासशील देशाें में कार्यरत बाल रोग चिकित्सकों को प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा का समुचित प्रबन्ध किए बगैर खुशहाल और विकसित प्रदेश व देश की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चाें के साथ-साथ आम जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर प्रोफेसर गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया कि वे बाल रोगियों की चिकित्सा नवीनतम शोध, तकनीक, ज्ञान एवं अविष्कार के आधार पर किए जाने की पुरजोर पहल करेंगे और इस क्षेत्र में विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन एवं सांसद श्रीमती डिम्पल यादव भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि यह चुनाव अभी हाल ही में पीडियाटि्रक सर्जरी की बर्लिन, जर्मनी में आयोजित वल्र्ड कांग्रेस के दौरान किया गया। प्रोफेसर गुप्ता का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा। वल्र्ड फेडरेशन आफ दि एसोसिएशन आफ पीडियाटि्रक सर्जन्स विश्वस्तरीय संस्था है, जिसमें 134 देशों के पीडियाटि्रक्स सर्जन एसोसिएशन्स समिमलित हैं। पिछले 40 वर्षों के दौरान यह दूसरा मौका है जब किसी एशियार्इ को इसका अध्यक्ष चुना गया है। अब तक इसके अध्यक्ष अधिकांश तौर पर विकसित देशों, जैसे-यू0एस0ए0, यू0के0 और यूरोप के चिकित्सक ही हुए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com