रेलवे ने एक अप्रैल से 30 सितंबरए 2013 तक माल की ढुलाई से 43457ण्78 करोड़ रुण् की आय अर्जित की जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय 39882ण्99 करोड़ थी। इस तरह इस वर्ष आय में 8ण्96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। रेलवे ने अप्रैल से सितंबरए 2013 के बीच 511ण्00 मिलियन टन माल की ढुलाई की जबकि पिछले वर्ष यह मात्रा 481ण्35 मिलियन टन थी इस तरह इसमें 6ण्61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सितंबरए 2013 में माल की ढुलाई से प्राप्त 6992ण्18 करोड़ रुण् की कुल आय में से 2868ण्06 करोड़ रुण् 39ण्75 मिलियन टन कोयले की ढुलाई से प्राप्त हुये। 736ण्80 करोड़ रुण् 9ण्97 मिलियन टन लौह अयस्क ;निर्यातए स्टील प्लांट और अन्य घरेलु उपयोग के लिएद्ध की ढुलाई से मिले। 654ण्89 करोड़ रुण् 9ण्14 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई से प्राप्त हुये। 574ण्44 करोड़ रुण् 4ण्38 मिलियन टन खाद्यानों की ढुलाई से अर्जित किये गये। 382ण्33 करोड़ रुण् 3ण्19 मिलियन टन पैट्रोल और लुब्रीकेंट की ढुलाई से प्राप्त हुये। 435ण्90 करोड़ रुण् 3ण्17 मिलियन टन ;स्टील प्लांटों और अन्य स्थलों से भेजे गयेद्ध तैयार स्टील और कच्चे लोहे प्राप्त हुये । 418ण्40 करोड़ रुण् 4ण्47 मिलियन टन उर्वरक की ढुलाई से मिले। 124ण्21 करोड़ रुण् 1ण्41 मिलियन टन स्टील प्लांटो के लिए ; लौह अयस्क को छोड़करद्ध कच्चे सामग्री की ढुलाई से प्राप्त हुये। 345ण्24 करोड़ रुण् 3ण्41 मिलियन टन ;माल की ढुलाई द्वाराद्ध कंटेनर सेवा से और 451ण्91 करोड़ रुण् 5ण्97 मिलियन टन अन्य उत्पादों की ढुलाई से प्राप्त हुये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com