कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और रेल मंत्री ममता बनर्जी रविवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 12 नई रेलगाडियों को हरी झंडी दिखाएंगी। उत्तर प्रदेश की कांग्रेस इकाई के मुख्य प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि सोनिया और ममता रविवार दोपहर 12.30 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस सहित 12 नई रेलगाडियों को हरी झंडी दिखाएंगी। साथ ही वे साथ सात रेलगाडियों का मार्ग विस्तार करेंगी।प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर के सांसद और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और रेल राज्य मंत्री के.एच.मुनियप्पा भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।सभी रेलगाडियां उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेंगी। जिन नई रेलगाडियों को हरी झंडी दिखाई जानी है उसमें कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस, इलाहाबाद-नई दिल्ली दूरंतो, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, वाराणसी-जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस प्रमुख हैं।
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119