प्रदेश के प्रबंध निदेशक पी0 सी0 एफ0 श्री आर0 पी0 गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों से चीनी के उठान में कोर्इ वित्तीय कठिनार्इ नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में खाध विभाग की हाट शाखा एवं आवश्यक वस्तु निगम के ब्लाक स्तरीय गोदामों को बीपीएलअन्त्योदय परिवारों को वितरण हेतु प्रचुर मात्रा में चीनी उपलब्ध है।
श्री गोस्वामी ने कहा कि परिवर्तित व्यवस्था के अन्तर्गत सहकारी चीनी मिलो ंसे आबणिटत चीनी के सापेक्ष पी0सी0एफ0 द्वारा वितरण माह अगस्त, 2013 में प्रदेश के स्टैण्डर्ड आबण्टन 33013.0 मै0टन तथा र्इद के त्योहार हेतु 5020.0 मै0 टन कुल 38033.0 मै0टन तथा वितरण माह अक्टूबर, 2013 हेतु आबणिटत 33013.0 मै0टन चीनी की शत-प्रतिशत उपलब्धता प्रदेश के समस्त जनपदों में आयुक्त, खाध विभाग के आबण्टनानुसार सुनिशिचत करायी जा चुकी है। वितरण माह नवम्बर, 2013 हेतु स्टैण्डर्ड आबण्टन एवं दीपावली के त्योहार हेतु आबणिटत 38033.0 मै0 टन चीनी के उठान हेतु पी0सी0एफ0 द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा अब तक लगभग 50 प्रतिशत चीनी संबंधित जनपदों को उपलब्ध करायी जा चुकी है। इस आबणिटत चीनी के उठान हेतु आवश्यक रू0 121.00 करोड़ की धनराशि संबंधित जनपदों को चीनी मिलों के भुगतान हेतु दिनांक 07.10.2013 से 14.10.2013 के मध्य प्रेषित की जा चुकी है तथा किसी भी चीनी मिल का कोर्इ बकाया भुगतान हेतु अवशेष नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com