प्रदेश के निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री वासुदेव यादव ने कहा कि चालू वर्ष में 2013-14 में अब तक प्रदेश में 995637 लैपटाप का वितरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगरा में 36850, फिरोजाबाद में 20368, मैनपुरी में 23500, मथुरा में 18247, एटा में 15001, हाथरस में 8700, इलाहाबाद में 13732, फतेहपुर में 18189, कौशाम्बी में 839, प्रतापगढ़ में 6186, आजमगढ़ में 40380, बलिया में 19602, मऊ में 23771, बदायू में 7661, बरेली में 24442, पीलीभीत में 2040, शाहजहांपुर में 5868, बस्ती में 11080, सन्तकबीर नगर में 1655, सिद्धार्थनगर 5482, बांदा में 11636, चित्रकूट में 4485, हमीरपुर में 7439, महोबा में 3618, बहराइच में 8431, बलरामपुर में 9264, गोण्डा में 27000, श्रावस्ती में 962, अम्बेडकरनगर में 38343, अमेठी में 10761, बाराबंकी में 18091, फैजाबाद में 1596, सुल्तानपुर में 26900, देवरिया में 29865, गोरखपुर में 11918, कुशीनगर 15061, महाराजगंज में 15768, जालौन में 14805, झांसी में 3705, ललितपुर में 3441, औरैया में 18091, इटावा में 12768, फरर्ूखाबाद में 14635, कानपुर देहात में 21092, कानपुर नगर में 27000, हरदोर्इ में 24704, लखीमपुर खीरी में 10594, लखनऊ में 29562, रायबरेली में 18429, सीतापुर में 18280, उन्नाव में 18197, बागपत में 7071, बुलन्दशहर में 13500, जे0 पी0 नगर में 12770, गाजियाबाद में 16610, हापुड़ में 5836, मेरठ में 8595, भदौही में 4454, मिर्जापुर में 5921, सोनभद्र में 2085, बिजनौर में 28268, अमरोहा में 15395, मुरादाबाद में 24025, सम्भल में 7811, मुज्जफरनगर में 4053, सहारनपुर में 5519, शामली में 2562, चन्दौली में 2960, गाजीपुर में 8221, जौनपुर में 11847 तथा वाराणसी में 28101 इस प्रकार अभी तक कुल 995637 लैपटाप वितरित किये गये। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष में लगभग 15 लाख लैपटाप वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।