मुम्बईए हेमंत फाउंडेशन की ओर से वर्ष २०१३ का हेमंत स्मृति कथा सम्मान युवा कवि हरेप्रकाश उपाध्याय ख्लखनऊ, के कविता संग्रह ष्खिलाड़ी दोस्त एवं अन्य कविताएंष् तथा विजय वर्मा कथा सम्मान चर्चित लेखिका शरद सिंह ख्सागर, के उपन्यास ष्कस्बाई सिमोनष् को दिये जाने की घोषणा संस्था की अध्यक्ष लेखिका संतोष श्रीवास्तव एवं सचिव प्रमिला वर्मा ने की। संस्था के महासचिव आलोक भट्टाचार्य एवं कार्याध्यक्ष सुमीता प्रवीण के अनुसार यह समारोह मुम्बई में ४ जनवरी २०१४ में आयोजित किया जायेगा जिसके अंतर्गत ग्यारह हजार मानधनए स्मृति चिन्हए पुष्प गुच्छ एवं शॉल प्रदान किया जायेगा।
संस्था के निदेशक विनोद टीबड़ेवाला ख्कुलाधिपति जेण्जेण्टीण्यू, ने जहां एक ओर शरद सिंह के लेखन को प्रौढ़एसामाजिक एवं नवीन कथानक युक्त बताते हुए कहा कि उनके लेखन में शाश्वत विचार एवं सामयिक घटनाओंएपरंपराओं का गुंफन जिस कौशल से मिलता है वह सराहनीय है। वहीं निर्णायक भारत भारद्वाज ख्वरिष्ठ लेखकएसमीक्षक, ने हरेप्रकाश उपाध्याय को जमीनी हकीकत एवं व्यापक भावबोध का कवि बताया। उनकी कविताओं में ग्रामीण संस्कृति के रीतिरिवाज रचना संदर्भ में चित्रित हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com