प्रोफेसर थॉमस अंतर्राष्ट्रीरय इलेक्ट्रोइ.टेक्नीरकल आयोग की महासभा का उद्घाटन करेंगे

Posted on 21 October 2013 by admin

सम्मेेलन में करीब 100 देशों के प्रति‍नि‍धि‍भाग लेंगे
अंतर्राष्ट्री य इलेक्ट्रोथ.टेक्नी्कल आयोग की महासभा का 77वां सम्मेनलन नई दि‍ल्ली; के वि‍ज्ञान भवन में सोमवारए 21 अक्तूीबरए 2013 से शुरू हो रहा है। यह आयोग आईईसी के नाम से लोकप्रि‍य है। उपभोक्ताश मामलेए खाद्य और सार्वजनि‍क वि‍तरण मंत्री प्रोफेसर केण्वीण्थॉमस सम्मेालन का उद्घाटन करेंगे। इसमें करीब 100 देशों के 900 से अधि‍क प्रति‍नि‍धि‍भाग ले रहे है।

आईईसी एक वि‍श्वे संस्था‍ है जो वि‍कसि‍त और वि‍कासशील देशों में घरोंए कार्यालयोंए स्वाीस्य्कप  देखरेख सुवि‍धाओंए फैक्ट्रहरि‍यों और सार्वजनि‍क स्थ0लों में वि‍द्युतीय और इलेक्ट्रॉ नि‍क उपकरणों तथा यंत्रों के लि‍ए अंतर्राष्ट्रीहय मानक प्रकाशि‍त करता है। आईईसी वि‍द्युत उत्पाोदनए प्रेषण और वि‍तरण सहि‍त ऊर्जा के सभी नि‍र्माताओं के लि‍ए अधि‍कांश अंतर्राष्ट्रीयय मानक उपलब्ध  कराने में भी मुख्यक भूमि‍का नि‍भाता है। आईईसी में 164 देशों का प्रति‍नि‍धि‍त्व  हैं। आईईसी में भारतीय मानक कार्यालय;ब्यू रो ऑफ इंडि‍यन स्टैतण्ड र्डसद्ध भारत का प्रति‍नि‍धि‍त्वं करता है और यह आईईसी की 66 तकनीकी समि‍ति‍यों का भागीदारी सदस्यि भी है। साथ ही भारत 85 तकनीकी समि‍ति‍यों का पर्यवेक्षक सदस्य  भी है। महासभा के दौरान आईईसी की मानक प्रबंधन जैसे वि‍भि‍न्नप नीति‍नि‍र्माता नि‍काय अंतर्राष्ट्री य मानकों से संबंधि‍त मामलों पर वि‍चार करेंगे और इलेक्ट्रोस टेक्नोवलॉजी के क्षेत्र में मानक वि‍कास के लि‍ए भावी रणनीति‍तथा नि‍र्देशों के बारे में नि‍र्णय लेगी।

वि‍द्युत गुणवत्ताे के लि‍ए चुनौति‍यां. वि‍षय पर एक खुला अधि‍वेशन भी होगा जि‍समें भारत के दो वि‍शेषज्ञों सहि‍त वि‍श्वि के पाँच प्रसि‍द्ध वक्ता  भारत में बि‍जली की गुणवत्ताद तथा चुनौति‍यों के मामले पर अपने वि‍चार रखेंगे। इसके अलावाए वि‍भि‍न्न  देशों से चयनित मानकीकरण के क्षेत्र में 70 युवा पेशेवर लोगों के लि‍ए एक तीन दि‍वसीय कार्यशाला भी आयोजि‍त की जाएगी।

आईईसी महासभा के आयोजन से भारत को इलेक्ट्रोम टेक्नोेलॉजी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीकय मानकों के बारे में जानकारी पैदा करने में सहायता मि‍लेगी और आईईसी की मानक वि‍कास प्रक्रि‍या में हमारी भागीदारी बढ़ेगी। आमसभा भारतीय मानक कार्यालयए इंडि‍यन इलेक्ट्रि ‍कल एंड इलेक्ट्रॉ नि‍क मैन्यूयफेक्चकरर्स एसोसि‍एशन;आईईईएमएद्ध केन्द्री य वि‍द्युत अनुसंधान संस्थाा;सीपीआरआईद्ध और आईईईई मानक संघए एलकोमा तथा अन्यो उद्योगों द्वारा संयुक्तए रूप से आयोजि‍त की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in