भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी सरकार के लोकसेवकों द्वारा की गयी लोकसेवा पर कहा कि सच को न देखने और हर नाकामी का ठीकरा दूसरों पर मढ़ने की नीति के कारण इस प्रकार के हालात पैदा हुए है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादु पाठक ने कहा कि जब पूरा दृश्य खबरीया चैनलों पर चल रही है तो फिर कार्यवाही की बजाएं जांच का बहाना क्यों? जिन पर कानून पालन की जिम्मेदारी वही कानून तोड़ने मे लगे है।
उन्होने बताया कि जनपद शामली के लोहिया ग्राम हसनपुर में हुए विकास कार्यो का निरीक्षण करने गए दल को गर्मी सताने लगी। आनन-फानन में चार हाथ के पंखों की व्यवस्था की गर्इ। गांव के ही चार छोटे-छोटे बच्चों को इस काम पर लगा दिया गया। बच्चे घंटों तक हवा करते रहे। इतना ही नही बच्चों ने जब बीच में जाना चाहा तो उन्हे डांट दिया गया। मजबूरन ये बच्चे घंटों तक अफसरों की सेवा करते रहे।
श्री पाठक ने कहा कि एक तो गलती ऊपर से सीनाजोरी अपनी गलतियों पर पर्दा डालते जिलाधिकारी शामली का बेतूका बयान की उन्होने देखा ही नही की उनके पिछे बच्चे पंखा झल रहे है, समझ से परे है। यह बयान राज्य की समाजवादी सरकार की नीतियों को प्रकट करता है जिसमें तय है हर घटना के लिए दूसरे दोषी है। अब यदि इतने अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चे इन अधिकारियों के पिछे खड़े होकर पंखा झल रहे हो और अफसरों को पता नही तो समझा जा सकता है कि जिले और प्रदेश की व्यवस्था ये अफसर कैसे चला रहे होगे।
उन्होने कहा कि प्रथम दृश्टया दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए। ऐसा किन परिसिथतियों में हुआ सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com