लखनऊ। जेएनएनयूआरएम योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन नालों में गिर जाने की घटनायें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। परन्तु नगर निगम प्रशासन के कानों पर जू नही रेंग रही। नगर निगम इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेना नही चाहता।
स्वन्तन्त्रता संग्राम सेनानी तथा सेक्टर-20 इिन्दरानगर निवासी श्रीमती शान्ती गुप्ता ने बताया कि जेएनएनयूआरएम योजना द्वारा बनाया गया नाला कई माप दण्ड़ों को नज़र अन्दाज करके व पक्षपात पूर्ण कार्यवाही कर निर्माण किया गया है। सेक्टर-20 में ही दर्जनों स्थानों पर नाले अभी भी खुले हुए है जिसके कारण तीन दिन पूर्व एक बच्चा नालें में गिर गया था सब्जी के दुकान पर बैठे सन्दीप यादव ने जल्द ही उसे नाले से निकाला नही तो उसकी भी जान जा सकती थी। खुलें नालों से परेसान होकर नागरिकों ने अपने बच्चों को घर में बन्द करके रख दिया है।
स्वन्तन्त्रता संग्राम सेनानी शान्ती गुप्ता ने बताया कि वार्ड में पार्षद न होने के कारण अधिकारी व कर्मचारी भूतनाथ पर बैठे रहते है। उन्होंने शासन से जल्द ही मैथलीशरणगुप्त वार्ड का चुनाव कराने की मांग की है सेक्टर-20 समुद्दीनपुर एकल दिशा चलने तथा नगर निगम द्वारा बनाने गए नाले का मलबा ईंट, बालू आदि एकत्र होने से भी दुघZटनाऐं घटित हो रही है। पड़ोसी पार्षद सरोज कुमारी तथा पार्षद प्रभुनाथ सिंह को समस्यायें बतायी जा रही है और उन समस्याओं का धीरें-धीरें निस्तारण भी हो रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com