सपा सरकार द्वारा श्री सोमनाथ मंदिर पुनर्निर्माण की ही तरह श्री रामजन्म भूमि के पुनर्निर्माण के शासकीय पत्र पर सपा सरकार को जोरदार तरीके से घेरा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने सपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यह शासकीय पत्र सपा की उलझी हुर्इ मानसिकता दर्शाता है। बाद में प्रमुख सचिव गृह द्वारा माफी मांगने पर कहा कि सरकार और उसके अधिकारी क्या भांग रखकर सरकार चला रहे है? उन्होने कहा कि इतने संवेदनशील मुददे पर इतना चलताऊ नजरिया प्रदेश में साम्प्रदायिक संकट पैदा कर सकता है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश की सपा सरकार अराजकता और मतिभ्रम का शिकार है। इस प्रकरण से यह सिद्ध होता है कि संवेदनशील और गम्भीर मुददों पर इस तरह की गलतियां सरकार की अक्षमता, दिशाहीनता और अराजकता दर्शाती है। उन्होने कहा कि इस प्रकरण से यह सिद्ध होता है कि मुख्यमंत्री जी का प्रशासन पर कोर्इ नियंत्रण नही है। प्रदेश का प्रशासनिक अमला मनमर्जी और गैर जिम्मेदारी से प्रदेश की सरकार को चला रहे है। प्रदेश की प्रशासनिक अक्षमता कर्इ और मसलों पर उजागर हो चुकी है।
डा0 मिश्र ने उदाहरण देते हुए कहा कि कर्इ ऐसे मामले है जिन पर पुलिस और प्रशासन के बयान विरोधभासी है। पुलिस के अफसरों के बयान की आपस में मुजफ्फरनगर के मामले में उलझे हुए दिखार्इ पड़े। डा0 मिश्र ने सरकार को चेताया कि प्रदेश के संवेदनशाील और गम्भीर मुददो पर उसकों गम्भीर और त्रुटिहीन प्रयास करने चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com