उत्तर प्रदेश सरकार अपने मंत्रीमण्डल में भी तुष्टीकरण कर रही है। सीओ जियाउल हक हत्याकांड में राजा भैया का नाम आने पर तुरंत मंत्रि मंडल से हटा दिया गया था। आजम खां द्वारा 27 अगस्त को थाना सिखेडा से 8 आरोपियों को छुडाने पर 27 लोगों की जाने गर्इ। एक टीवी चैनल के सिट्रंग आपरेशन में आजम खां को दोषी भी दिखाया, किन्तु आज तक आजम खां पर कोर्इ कार्रवार्इ नहीं हुर्इ। सीओ हत्याकांड में राजा भैया के खिलाफ सीबीआर्इ जांच करार्इ गर्इ तथा नार्को टेस्ट कराया गया तो फिर आजम खां का क्यों नहीं? जब राजा भैया इस्तीफा दे सकते है तो आजम खां क्यों नहीं? उक्त प्रश्न भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने गाजियाबाद में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूछा?
डा0 बाजपेयी ने कहा कि दंगों में दोषी बसपा सांसद कादिर राणा व एक अन्य के खिलाफ प्रशासन नोटिस भी चस्पा नही कर पाया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों पर रासुका की कार्रवार्इ की गर्इ। सचिन व गौरव के हत्यारों की 45 दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पार्इ है। मौलाना नजीर (जानसठ मदरसे संचालक) के विरूद्ध इन दंगों में जानसठ थाने में 147353, 148 व 351 धाराओं में मुकदमा कायम है वह मुख्यमंत्री आवास में मलार्इ खा रहा है। वही इन्ही दंगो के आरोपी सपा के राष्ट्रीय सचिव शाहिद सिददकी को दो गनर की जगह तीन गनर दिये गये है।
डा0 बाजपेयी ने आज राजा भैया को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के बाद प्रदेश में बदले हालात में आजम को बचाने की बेबसी का नतीजा है। मुजफ्फरनगर, मलिकपुरा, खेड़ा, शामली सहित पशिचम उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की दोहरी नीति को समझ चुकी है और उसके किसी छलावे में आने वाली नही है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि अभी तक गन्ना मूल्य निर्धारित नहीं हुआ है गन्ना मूल्य 300 रूपये से कम स्वीकार नहीं होगा। गन्ना मूल्य आंदोलन का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही व हुकुम सिंह करेंगे।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है। आज राष्ट्रीय लोकदल के गढ़ छपरौली के पूर्व विधायक चौ0 गजेन्द्र मुन्ना, बागपत से जिला पंचायत सदस्य जगपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डा. देवेन्द्र पवार, संम्भल से सपा जिला अध्यक्ष (महिला) आशा सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष की उपसिथति में पशिचमी उत्तर प्रदेश कार्यालय गाजियाबाद पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रदुम्न, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विजय मोहन, व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक अशोक गोयल, क्षेत्रीय महामंत्री सूर्य प्रकाश पाल, जयकरण गुप्ता क्षेत्रीय महामंत्री, क्षेत्रीय प्रवक्ता एसपी सिंह, पशिचमी उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी नीरज गोयल आदि उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com