उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2013-14 से दशमोत्तर छात्रवृतित योजना को और अधिक पारदर्शी बनाये जाने के उददेश्य से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृतितशुल्कप्रतिपूर्ति योजना में पात्र छात्रछात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करेंगी और इसके पश्चात उसकी हार्इ कापी विधालयों के माध्यम से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को उपलब्ध करायी जायेगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आवेदन पत्र का परीक्षण कर जिला स्तरीय समिति का अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात एन0 आर्इ0 सी0 की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। अपलोड सूचना के आधार पर पात्र छात्रछात्राओं के व्यकितगत नाम से खुले बैंक खाते में धनराशि अन्तरित की जायेगी।
सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री देवेश चतुर्वेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में निर्धारित समय सारिणी को संशोधित कर दिया गया है। अब आन लाइन आवेदन भरने की तिथि 30 नवम्बर 2013 निर्धारित की गर्इ है। आवेदन पत्र सबमिट होने पर अभ्यर्थी को एस0 एम0 एम0 से सूचना दे दी जायेगी। अभ्यर्थी द्वारा भरे गये आन लाइन आवेदन पत्र की हार्ड काफी संलग्नों सहित संस्था में जमा करने की अनितम तिथि 7 दिसम्बर 2013 है। शिक्षण संस्था द्वारा अभ्यर्थी के विवरण की जांच एवं आन लाइन सत्यापन कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजने की अनितम तारीख 15 दिसम्बर 2013 निर्धारित की गयी है, जिसकी सूचना अभ्यर्थी को एस0एम0एस0 से भेज दी जायेगी। इसी प्रकार संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा पर जनपदीय शिक्षा अधिकारी द्वारा संस्था, पाठयक्रम एवं वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता के संबंध में अपनी संस्तुति छात्रवृतित समिति को 31 दिसम्बर 2013 तक प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपदीय छात्रवृतित स्वीकृति समिति द्वारा छात्रवृतित एवं शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत कर वेबसाइट पर 15 जनवरी 2014 तक अपलोड कर दी जायेगी और 15 फरवरी 2014 तक अभ्यर्थी के खाते में धनराशि भेज दी जायेगी। इसकी सूचना छात्रों को एस0एम0एस0 द्वारा समय-समय पर भेजी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com