यूनियन केबीसी म्युचुअल फंड की ओर से जल्द ही यूनियन केबीसी टि्रगर फंड - सिरीज 1 इस क्लोज्ड एन्डेड इकिवटी योजना की शुरूआत की है। इस में इनबिल्ट प्राफिट बुकिंग की विशेषता दी गर्इ है इससे निवेशकों को शुरूआत से ही लाभ मिलना आसान होगा तथा योग्य निवेश का मौका भी मिलेगा।
इसकी न्यु फंड आफर (एनएफओ) 14 अक्टूबर 2013 से हो रही है तथ 25 अक्टूबर 2013 के दिन समाप्त होगी। एनएफओ आफर कीमत रू. 10 यूनिट होगी। इसमें कम से कम 5000 रूपयों का निवेेश करना होगा तथा उस के बाद 10 रूपयों की संख्या में आगे निवेश किया जा सकता है।
इस योजना में शेयर तथा उनसे संबंधित सिक्युरिटीज में निवेश किया जाएगा और एसएन्डपी बीएसर्इ 200 इंडेक्स में सहभागी कंपनियों का समावेश किया जाएगा। इस योजना का एक भाग होने के नाते कर्ज और वितित बाजार के उपकरणों में निवेश कर पोर्टफोलियो मजबूत किया जाएगा।
इस योजना में प्राफिट बुकिंग पर्याय उपलब्ध है जिससे निवेशकों को शुरूआत से ही अपना मुनाफा समझना आसान होगा। योजना शुरू होने के तीन साल के कालावधि में डायरेक्ट प्लान का एनएवी अगर 13 रूपये प्रति यूनिट (टि्रगर लेवल) प्राप्त करता है तो यह योजना एनएवी के 10वें व्यावसायिक दिन अपने आप बंद होकर 13 रूपयों के अनुसार 10 व्यवसायिक दिन पैसे निवेशकों को वापस दिए जाएंगे। अगर डायरेक्टर प्लान की एनएवी शुरूआत के 3 साालों में 13 तक नहीं पहुच पाता तो एस एनएवी के मुताबिक पैसे दिए जाएंगे।
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह योजना अपने आप अपना निवेश विशिष्ट बढोत्तरी के बाद निवेशकों को वापस कर देता है। अगर तीन सालों के अंतराल में योग्य बढोत्तरी नहीं हुर्इ तो यह योजना 3 सालों में खत्म हो जाएगी और उस समय के एनएवी के अनुसार पैसे दिये जाऐंगे।
इस समय बोलते हुए यूनियन केबीसी एएमसी के सीर्इओ जी प्रदीप कुमार ने कहा, यह उत्पादन सचमुच निवेशकों को फायदा देने के लिए प्रयास करता है, जिसके कारण विशिष्ट बढोत्तरी प्राप्त करने के बाद निवेशकों को फायदा होता है। सर्वसाधारण एनएवी योजना अच्छे स्तर तक चली जाती है और कुछ समय के बाद नीचे आती है। यह समस्या इस के कारण दूर होगी क्योंकि कुछ विशिष्ट स्तर तक जाने के बाद यह अपने आप बंद होगी।
यह योजना स्टाक एक्सचेंज मे पंजीकृत है इसलिए अगर कोर्इ इस योजना से बाहर निकलना चाहता है तो वह निवेशक स्टाक एक्सचेंज के माध्यम से बाहर निकल सकता है।
निवेश टीम की ओर से एकिटव मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी का उपयोग किया जाएगा तथा स्टाक का चयन करते समय बाटम अप एप्रोच का प्रयोग किया जाएगा।
इस योजना का व्यवस्थापन श्री आशीष रनावडे द्वारा किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com