समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि आगामी लोकसभा चुनावो में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होना तय है। केन्द्र में कांग्रेस और भाजपा की सरकारें घोटालों की सरकारे रही हैं और जनता का उनपर भरोसा उठ गया है। ऐसी सिथति में एकमात्र तीसरी ताकतों का ही भविष्य है। कांग्रेस-भाजपा का विकल्प जनता के मतदान से उभरकर सामने आएगा और सत्ता में उसी की मुख्य निर्णायक भूमिका होगी।
श्री यादव पार्टी मुख्यालय में एकत्र कार्यकर्ताओं के भारी समूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी, राज्यमंत्री श्री रामसकल गूर्जर तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत दर्ज करानी होगी इसलिए कार्यकर्ता अभी से इसके लिए जुट जाएं।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह राज्य सरकार आपकी है। आपके पांच वर्ष तक किए गए संघर्ष और यातनाएं सहने के परिणामस्वरूप समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनी है। इसके निर्णयों से समाज के सभी वर्गो के लोग लाभानिवत हुए है। इतनी जनहित में काम करने वाली सरकार कभी नहीं बनी है। इसने चुनाव घोषणा पत्र के वायदों को निभाया है। किसानों के कर्जे माफ तथा सिंचार्इ मुफत की गर्इ। कन्या विधाधन, बेकारी भत्ता दिया जा रहा है। दवा-पढ़ार्इ मुफत है। किसानों की बंधक जमीन की नीलामी पर रोक के साथ बिना सहमति के जमीन अधिग्रहण पर बंदिश लगी है। उन्होने कहा इतनी सुविधाएं किसी अन्य राज्य में नहीं है। गुजरात में विकास का झूठा दावा किया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट पिछली बसपा सरकार की देन है। उसके पांच साल के राज में एक यूनिट बिजली भी नहीं पैदा हुर्इ। अब समाजवादी पार्टी की सरकार इस संकट से निबटने के लिए तेजी से काम कर रही है। शीघ्र ही बिजली संकट दूर हो जाएगा। उन्होने केन्द्र सरकार की सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू न करने के लिए आलोचना की और कहा कि सच्चर कमेटी तथा श्री रंगनाथ मिश्र आयोग का गठन यूपीए सरकार ने ही किया था किन्तु उसने ही इसकी सिफारिशें नहीं लागू की। मुसिलमो को जो अधिकार मिलने थे, वे नहीं दिए गए।
श्री मुलायम सिंह यादव ने मुजफफरनगर की घटना को दुभाग्यपूर्ण बताते हुए वहां हुर्इ मौतों पर दु:ख जताया। उन्होने कहा कि इस घटना के दोषी बच नहीं पाएगें और निर्दोषों को फंसाया नहीं जाएगा। सबके साथ इंसाफ होगा। इन घटनाओं की पुनरावृतित नहीं होने दी जाएगी। श्री यादव ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें विकास में रोड़ा अटकाने और समाजवादी पार्टी को कमजोर करने की साजिशें कर रही है। हमें आरएसएस और भाजपा से सावधान रहना होगा क्योंकि ये सामाजिक न्याय की विरोधी है। हमें आपसी भार्इचारा और इंसानियत को बढ़ावा देना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com