उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि चयनित लोहिया ग्रामों में कोर्इ भी पात्र व्यकित विधवा, विकलांग, पिछड़ा वर्ग आदि किसी भी पेंशन योजना से छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर पात्र व्यकितयों को सम्बनिधत पेंशन तत्काल स्वीकृत करायी जाय। उन्होंने कहा कि लोहिया ग्रामों के पात्र समस्त छात्रों को लैपटाप प्राथमिकता पर उपलब्ध करा दिये जायें। उन्होंने कहा कि इन ग्रामों में वैकलिपक मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु एल0र्इ0डी0 शत-प्रतिशत लगाये जायें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि पूर्व में आवंटित जनपदों के भ्रमण के दौरान लोहिया ग्रामों में वैकलिपक मार्ग प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण कर रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि लोहिया ग्रामों में अवस्थापना सृजन के कार्यों में और अधिक तेजी लायी जाय तथा वित्तीय वर्ष 2012-13 तथा 2013-14 के प्रगति की तथ्यात्मक आख्या आगामी दो दिन के अन्दर प्रस्तुत की जाय। उन्होंने कहा कि विकलांग पेंशन योजना के अन्तर्गत 08 लाख पात्र व्यकितयों को 280 करोड़ रुपये पेंशन वितरित करायी गयी है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में विकास एजेण्डा के अन्तर्गत समग्र ग्राम विकास योजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 2012-13 के अवशेष 241 सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य आगामी 30 नवम्बर तक तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्षित 945 सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य 31 मार्च, 2014 तक अवश्य पूर्ण करा दिये जायें। उन्होंने कहा कि ग्राम विधुतीकरण योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1470 लक्षित ग्रामों में कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करायें जायें। उन्होंने कहा कि 1061 गांवों में 246 करोड़ रुपये व्यय कर आन्तरिक गलियों एवं नालियों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 16 लाख स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा, जिसमें चयनित 2101 लोहिया ग्रामों में से 2096 लक्षित ग्रामों में 461095 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इनिदरा आवास एवं लोहिया आवास योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्षित 1943 ग्रामों में 82103 आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराये जायें।
श्री उस्मानी ने यह भी निर्देश दिये कि लोहिया ग्रामों में स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, तालाबों का जीर्णोद्धार, पशुओं का कृ़ित्रम गर्भाधान, टीकाकरण, आवास हेतु भूमि का आवंटन, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, मछली पालन हेतु तालाब सुधार कार्यक्रम, कुम्हारीकलां हेतु भूमि का आंवटन आदि कार्य लक्ष्य के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण करा लिये जायें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्षित 2045 ग्रामों में 159425 व्यकितयों को लाभानिवत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजनान्तर्गत 2108 लक्षित ग्रामों में 17378 व्यकितयों को प्रशिक्षित कराया जाय। उन्होंने कहा कि विगत अगस्त माह तक लक्षित 1816 ग्रामों में 16869 बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता वितरित कराया जा चुका है।
बैठक में प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री अशोक कुमार, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अरुण सिंघल, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री एस0पी0 गोयल, सचिव वित्त श्री बी0एम0 जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com