उ0प्र0 के प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री राम सकल गुर्जर ने विभागीय अधिकारियों को निजी कालेजों की मनमानी पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुछ निजी कालेजों में प्लेसमेण्ट के नाम पर छात्रों से पैसों की उगाही की जाती है और इन छात्रों को जिन कम्पनियों में प्लेसमेण्ट दिया जाता है उन्हें वहां से दो-तीन महीने के बाद हटा दिया जाता है। इस अनियमितता को भी रोकने के लिये भी उन्होंने अधिकारियों से कहा।
श्री गुर्जर आज यहां बापू भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री नीरज कुमार गुप्ता, विशेष सचिव श्री आर0के0 सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में राज्य मंत्री ने प्राविधिक शिक्षा विशेषकर निजी प्राविधिक संस्थाओं द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार लाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com