प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ से आज यहाँ विधानभवन में तुर्की की मेवलाना विकास एजेंसी के प्रतिनिधि मण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व
श्री सुकुरु अचेकेन कर रहे थे।
प्रतिनिधि मण्डल का मुख्य उद्देश्य भारत-तुर्की के बीच सम्बन्धों विशेषकर विकास के मुद्दों पर आपसी सम्बंधों को मजबूत बनाना है। श्री आज़म खाँ ने शिक्षा व अन्य विकास-परक क्षेत्रों में आपसी सहयोग की बात कही।
भेंट के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने नेता श्री अचेकेन ने बताया कि तुर्की के लोग मौलाना मोहम्मद अली जौहर, ख़्ाासकर खि़ालाफ़त मूवमेंट में उनकी भूमिका से प्रभावित हैं। श्री आज़म खाँ ने इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद अली जौहर द्वारा भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन व शिक्षा के क्षेत्र में किये गये बहुमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को रामपुर आने का न्यौता दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही रामपुर जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री अली कुट, इब्राहीम आरेन, ब्रूबूज़ कोबान, बुनाक ओगूज़ व हसन बारी सोमेर शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com