सौर ऊर्जा संयंत्रों को सुचारू रूप से संचालित एवं स्थानीय स्तर पर ही इन संयंत्रों की मरम्मत आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से प्रदेश के प्रत्येक जनपद से ग्रामीण क्षेत्रों के 10-10 बेरोजगार आर्इ0टी0आर्इ0 युवकों को प्रशिक्षित कर स्वरेाजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश की तैयार हो रही नयी आवास नीति में एक निर्धारित मात्रा में सौर ऊर्जा उपकरणों की स्थापना को अनिवार्य बनाया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र ने आज यूपी नेडा के चिनहट देवा रोड सिथत वैकलिपक ऊर्जा शोध विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र में बेरोजगार आर्इ0टी0आर्इ0 योग्यता प्राप्त युवकों हेतु आयोजित सौर ऊर्जा संयंत्रों की मरम्मत संबंधी 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए यह विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से इन बेरोजगार युवकों को सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना, रख-रखाव एवं मरम्मत संबंधी जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त ये नवयुवक ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञों के अभाव में बन्द पड़े ऊर्जा संयंत्रों की मरम्मत कर, उन्हें चालू कर सकेंगे। उन्हाेंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को खराब संयंत्रों की जांच के लिए जो सौर ऊर्जा उपकरण किट दिये गये हैं, वे काफी उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि ये बेरोजगार युवक स्थानीय स्तर पर अपना रोजगार भी स्थापित कर सकेंगे। उन्हाेंंने कहा कि जो एजेन्सी सौर उपकरणों की स्थापना करेगी, उनसे भी कहा जायेगा कि वे प्रशिक्षण प्राप्त इन युवकों की सेवाएं प्राप्त करें। उन्हाेंंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम और चलाये जायेंगे ताकि स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री मिश्र ने कहा कि परम्परागत ऊर्जा स्रोत के भण्डार सीमित हैं, ऐसी सिथति में सौर ऊर्जा ही एक मात्र विकल्प बचेगा। इसलिए सौर ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2017 तक 500 मेगावाट की सौर विधुत परियोजनाओं की स्थापना का लक्ष्य रखा है, जिसमें 130 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना हेतु विकासकर्ताओं को आशय पत्र (एल0ओ0आर्इ0) जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2104 लोहिया ग्रामों में तथा अन्य ग्रामों में 36 हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना की जायेगी। इसके अलावा प्रदेश के दूर दराज के गांवों में तथा मजरों, जहां विधुत सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे लगभग 560 गांवों में सोलर घरेलू लाइट एवं स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की स्थापना की जायेगी।
इससे पूर्व श्री मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस अवसर पर यूपी नेडा के अध्यक्ष श्री देवेेन्द्र गुप्ता के अलावा सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी श्री हरिनाम सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com