आज उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा संघ के वार्षिक अधिवेशन का उदघाटन (गन्ना संस्थान) के अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब से समाज बना तब से कारोबार की शुरूआत हुर्इ एवं वहीं वित्तीय व्यवस्था का विकास हुआ। आज का पूरा समाज वित्तीय व्यवस्था पर निर्भर हो गया। जैसे वित्तीय व्यवस्था होगी वैस ही समाज होगा। कोषागारों के कम्प्यूटरीकरण एवं लाभार्थी के खाते में सीधे पैसे भेजने से वित्तीय अनुशासन एवं पारदर्शिता बढ़ेगी वही विचौलियों से भी मुकित मिलेगी। श्री पाण्डेय ने बजट पास होने के बाद शीघ्रता के साथ वित्तीय स्वीकृति जारी करने की भी आवश्यकता बतार्इ। इससे जहां विकास एवं कल्याणकारी कार्यों में तेजी आयेगी वहीं कार्यों पर लागत भी कम होगी। प्रमुख सचिव वित्त के कार्यों की सराहना करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा श्री आनन्द मिश्रा का वित्तीय काम बहुत जटिल है पर इनकी कार्यकुशलता से वित्तीय अनुशासन बनाने में मदद प्रदेश सरकार को मिली है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव वित्त श्री आनन्द मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोषागारों में कम्प्यूटराइजेशन एवं र्इ-पेमेन्ट लागू होने से कार्यों में तेजी आयी है परन्तु हमारी जवाबदेही भी बढ़ी है। आपके संघ के लोगों को कार्यों में गुणवत्ता , आचरण की शुद्धता एवं पारदर्शिता की आवश्यकता है। मैं वित्त विभाग से 1995 जुड़ा हू। संघ के कुछ अधिकारियों के कार्यों में जहां कुछ अच्छार्इ आयी है वही कुछ में कमी आयी है इससे आपकों प्राथमिकता दूर करना होगा। वित्त लेखा संवर्ग के अधिकारी बदलते परिवेश में विशेषज्ञता अर्जित करें एवं अपने कार्यों में पारदर्शिता लाये। विभागीय अधिकारियों के मांग संवर्ग पुर्नगठन एवं प्रोन्नति मामलों का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
अधिवेशन का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार अगिनहोत्री ने संघ के कार्यों एवं मांग पत्र को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में निदेशक कोषागार श्री विजय बहादुर सिंह, निदेशक पेंशन श्री एम0के0अगिनहोत्री सहित अनेक संध के पदाधिकारी, विशेष सचिव वित्त सहिहत मुख्य कोषाधिकारी, मो0 जमा, संघ के लगभग 600 सदस्य आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारीसहायक निदेशक श्री मनीष शुक्ला ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com