Categorized | लखनऊ.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 05 October 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि पशिचमी उत्तर प्रदेश में सामाजिक सदभाव का माहौल बन रहा है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाज के हर वर्ग की जरूरतों पर ध्यान दिया है। उनके नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सजग है। कानून अपना काम कर रहा है। अराजकता पर रोक के साथ उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्यवाही होगी।
उत्तर प्रदेश में आर0एस0एस0 भाजपा और बसपा जैसे दल लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिशें कर रहे है। संघ-भाजपा ने बाबरी मसिजद ढहार्इ। बसपा की मुखिया सुश्री मायावती ने गुजरात में जाकर नरेन्द्र मोदी का चुनाव प्रचार किया। भाजपा ने बसपा की सरकारें बनवार्इ। कांग्रेस के केन्द्र में रहते बाबरी मसिजद ढही, बसपा ने उत्तर प्रदेश की सरकारी मशीनरी का पूरी तरह बसपार्इकरण किया। उसके काले कारनामों पर कांग्रेस चुप्पी साधे रही। ये सब दल नहीं चाहते है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार कामयाब हो। सरकार बनते ही बसपा ने राष्ट्रपतिराज की मांग की। प्रदेश में पषिचम से लेकर पूरब तक साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की लगातार कोशिश है। भाजपा ने 84-कोसी परिक्रमा के बहाने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की चुनौती दी। अपनी जड़ों से उखड़ी कांग्रेस भी समाजवादी पार्टी के प्रति हमलावर हो रही है।
उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिकता का जहर फैलाने का यह प्रयास सुनियोजित तरीके से हो रहा है। लोकसभा चुनाव की आहट पाते ही कांग्रेस और भाजपा ने गुजरात से Þप्रभारीÞ आयात कर लिए है। नरेन्द्र मोदी के करीबी और फर्जी मुठभेड़ के आरोपी को राज्य में सक्रिय किया गया हैं। कांग्रेस के गुजराती प्रभारी अब तक सिर्फ समाजवादी पार्टी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी ही करते दिखार्इ दिए हैं। गुजरात को उत्तर प्रदेश बनाने की कूट चालें चली जा रही है।
तुष्टीकरण का आरोप लगाकर सामाजिक सामंजस्य को चौपट किया जा रहा है। अल्पसंख्यकों की शैक्षिक, सामाजिक तथा आर्थिक सिथति सच्चर कमेटी ने दलितों से बदतर बतार्इ है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने Þहमारी बेटी उसका कलÞ योजना में अल्पसंख्यक लड़कियों को पढ़ार्इ और शादी के लिए 30 हजार रूपए का अनुदान, कन्या विधाधन, लैपटाप तथा बेकारी भत्ता आदि देकर नर्इ पीढ़ी को नया संदेष दिया है। इस तरह उन्होने सरकारी योजनाओं का लाभ हर समुदाय को देने का काम किया है।
समाजवादी पार्टी सरकार ने डेढ़ साल की अवधि में ही अपने पांच साल के चुनावी वायदों में से अधिकांश पूरे कर दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने विकास के एजेण्डा को अमली जामा पहनाने का काम तेज किया है। प्रदेश को पिछड़ा और बदहाल देखनेवाले सिर्फ अपने वोट बैंक की चिन्ता कर रहे हैं। श्री अखिलेश यादव ने जो कदम उठाए हैं उससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी है और विपक्षी दल बौखला गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in