भारतीय जनता पार्टी ने कांगेस पार्टी के युवराज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 9 अक्टूबर को प्रस्तावित अलीगढ़ और रामपुर रैली वोट बैंक और मुसिलम तुष्टीकरण के लिए ही आयोजित की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करत हुए कहा कि कांगे्रस देश विभाजन की राजनीति करती है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कांगे्रस ने अपनी रैली करने के लिए अलीगढ़ का चयन के पीछे की मंशा कुछ और ही है, सभी जानते है कि अलीगढ़ में अलीगढ़ मुसिलम विश्व विधालय है और वहां के छात्र और शिक्षक केन्द्रीय विश्व विधालय को अल्पसंख्यक संस्थान बनाने का दबाव लगातार बना रहे है और अलीगढ़ में आकर राहुल गांधी अल्पसंख्यकवाद को बढ़ावा ही देगे।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि अलीगढ़ के साथ ही रामपुर में भी रैली करके राहुल गांधी प्रदेश सरकार के मुसिलम चेहरा आजम खां जो नगर विकास मंत्री के साथ मुसिलम वोट बैंक की जोर अजमाइस करना चाहते है, और केन्द्र सरकार के द्वारा नगर विकास के लिए आवंटित धन भी रामपुर के विकास में सहायक है, जिसकों आजम अपनी उपलबिध बताते है। राहुल, रामपुर रैली के माध्यम से आजम पर हमला करके मुसिलम वोट को हथियाना चाहते है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि अभी केन्द्र के गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे भी मुसिलम तुष्टीकरण के लिए जेल में बंद अल्पसंख्यकों को रिहा करने की पहल कर चुके है। कांगे्रस मुसिलम वोट बैंक के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com