गांधी जी की विचारधारा को अपनाकर व्यवहार में लाने की आवश्यकता : श्री यादव खादी बोर्ड के कर्मचारियों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोधोग बोर्ड
के नवीन भवन का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा दिखाया गया सत्य एवं अहिंसा का रास्ता आज भी प्रासंगिक है और पूरी दुनिया उनके बताए सिद्धान्तों को मानती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की स्वतंत्रता के लिए सत्य एवं अहिंसा का रास्ता चुना और उनके इस प्रयास में सभी धर्म तथा देश के सभी क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जैसा दूसरा नेता कहीं नहीं मिलेगा। पूरे विश्व में उनकी विचारधारा पर आज शोध किया जा रहा है।
यह विचार मुख्यमंत्री ने कल उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोधोग बोर्ड के नवीन भवन के शिलान्यास के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गांधी जी में आस्था होने के कारण ही आज इस भवन के शिलान्यास का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं गांधी जी की विचारधारा से अत्यन्त प्रभावित हैं और जब से उन्होंने खादी पहनी है, तब से इसे पूरी तरह से अंगीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग गांधी जी तथा खादी के सबसे प्रबल समर्थक हैं, जबकि कर्इ लोग गांधीवादी होने का दावा करते हैं और खादी भी पहनते हैं, परन्तु गांधीवादी मूल्यों को व्यवहार में नहीं लाते।
श्री यादव ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम इस बात पर विचार करें कि गांधी जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर कितना आगे बढ़े। उन्होंने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया था, परन्तु अब लोग विदेशी वस्तुओं को अधिक प्रयोग में ला रहे हैं। अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए हमें गांधी जी के विचारों से सीखना होगा। गांधी जी ने बताया था कि समय व संसाधनों का सदुपयोग करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सरकार बनते ही खादी बोर्ड को 40 करोड़ रुपए की राशि मुहैया करार्इ थी ताकि बोर्ड सुचारु रूप से कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार खादी के प्रचार-प्रसार के हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं कुटीर उधोगों को बढ़ावा देना होगा ताकि गांव में रोजगार के और अवसर उपलब्ध हो सकें।
पिछली सरकार की कार्य पद्धति का जिक्र करते हुए श्री यादव ने कहा कि उस दौरान उत्तर प्रदेश को सिर्फ गर्त में ढकेलने का कार्य हुआ। प्रदेश की प्रगति पूरी तरह से रुक गर्इ। जबसे समाजवादी सरकार सत्ता में आर्इ है, हम समय और धन का सदुपयोग विकास कार्यों के लिए कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण को सुनियोजित ढंग से एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि खादी बोर्ड से जुड़े लोगों को इस बात पर विचार करना चाहिए कि इसकी कार्यप्रणाली कैसे और बेहतर एवं प्रभावी बनार्इ जा सकती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। अन्य मांगों पर भी ध्यान दिया जाएगा। खादी बोर्ड द्वारा विक्रय की जा रही वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराने के उददेश्य से जगह-जगह पर विक्रय केन्द्र इत्यादि स्थापित करने की सम्भावनाओं को भी तलाशा जाएगा।
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री का स्वागत माला पहनाकर तथा शाल भेंट कर किया गया। मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर नवीन भवन के निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने सभी को गांधी जयंती की बधार्इ भी दी।
कार्यक्रम को खादी एवं ग्रामोधोग मंत्री श्री कैलाश यादव एवं खादी एवं ग्रामोधोग राज्य मंत्री श्री रियाज अहमद ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में उपसिथत खाध एवं रसद तथा कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी तथा स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क, पंजीयन व नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री श्री मनोज पारस का स्वागत शाल तथा बुके भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिवमुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड श्री सत्यजीत ठाकुर, बोर्ड के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com