विज्ञान एवं प्रौधोगिकी राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के विकास एवं वहां की समस्याओं के सम्बन्ध में आज अपने कार्यालय कक्ष में लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने क्षेत्रीय विकास में आने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण के तत्काल आवश्यक कार्रवार्इ करने के निर्देश सम्बनिधत अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को मेरे संज्ञान में लाया जाये कि इसका समाधान क्यों नहीं किया जा सकता है। शासन स्तर पर जो समस्या आयेगी उसका समाधान मैं उ0प्र0 के मुख्यमंत्री से कराउँगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र की जनता को दिखना चाहिये कि उ0प्र0 की सरकार हमारे हितों के संरक्षण, क्षेत्र के विकास एवं उनकी मूलभूत आवश्यकताओं के प्रति कृतसंकल्प है।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने कैटल कालोनी को अन्यंत्र स्थापित करने, चौक में शुलभ शौचालय के निर्माण, चौक क्षेत्र में बनने वाली नर्इ पार्किंग स्थल, फैजुल्लागंज बंधे के निर्माण, कपूरथला नर्इ पाकिर्ंग की निर्माण, आश्रयहीन कालोनी फैजुल्लागंज, जानकीपुरम विस्तार में पानी आपूर्ति हेतु पानी की टंकी का मरम्मत कार्य तथा कम्युनिटी सेण्टर का किराया कम करने आदि के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को तत्काल उसका समाधान करने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु नर्इ कार्ययोजना बनाकर शासन के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बनिधत विभाग के अधिकारियों को दिये।
प्रो0 मिश्र ने लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी पाकोर्ं को सफार्इ, रंगार्इ, पुतार्इ एवं टूटी वाल को ठीक करने तथा पाकोर्ं के अन्दर वाकिंग ट्रैक पर टाइल्स तथा इसके किनारे अच्छे पेड़ व फूल पौधे लगवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com