प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त साइकिलें दिये जाने की योजना पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। अगले माह से साइकिल वितरण का कार्य आरम्भ किये जाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।
श्रम निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग सवा तीन लाख श्रमिकों को नि:शुल्क साइकिलें दिये जाने की योजना है। पहले इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों से कुछ धन जमा कराया जाता था पर अब उसे पूर्णत: खत्म कर दिया गया है। अब साइकिलें मुफ्त दी जायेंगी।
इस संबंध में बड़ी संख्या में श्रमिकों से योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र प्राप्त हो रहे हैं। श्रम विभाग के अधिकारी लेबर अडडों पर कैम्प लगाकर तथा अन्य माध्यमों से भी योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
………………………………………………………………………………………………..
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com