अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने वर्ष 2013 की फामर्ूला -1 मोटर रेसिंग के आयोजन को आगामी 25 से 27 अक्टूबर के मध्य आयोजित किए जाने के जे0पी0 स्पोर्टस इण्टरनेशनल लिमिटेड के प्रस्ताव को अनुमोदित किया है।
बुद्ध इण्टरनेशलन सर्किट पर होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारी बैठक की समीक्षा करते हुए अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने गृह विभाग, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे, औधोगिक विकास प्राधिकरण तथा गौतम बुद्ध नगर के स्थानीय प्रशासन को अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सख्त हिदायत दी। उन्होनें रेसिंग सम्बन्धी सभी तैयारियों और सुरक्षा सम्बन्धी सभी बिन्दुओं का विस्तार से अनुश्रवण करने के बाद मोटर रेंसिंग आयोजन के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए कहा कि रेसिंग हमारे प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर एक बेहतर ढंग से स्पोर्ट प्रेमियों के समक्ष प्रस्तुत किए जाने का अवसर प्रदान करती है और इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के अनुरूप इसे सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए हम सभी हर संभव प्रयास करेंगे।
इसके साथ ही श्री आलोक रंजन, अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त ने आयोजन की सुरक्षा सुनिशिचत करने के लिए सर्किट को चार भाग (ट्रैक एरिया, दर्शक एरिया, पैडाक, सर्किट के बाहर) में विभाजित किये जाने एवं गृह विभाग को यथोचित पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि इस विश्व प्रसिद्ध रेसिंग प्रतियोगिता हेतु सम्पूर्ण एशिया में गिने-चुने सर्किटों में बुद्धा इण्टरनेशनल सर्किट, उत्तर प्रदेश में सिथत भारत वर्ष में एकमात्र सर्किट है। आज सम्पन्न हुर्इ इस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में जे0पी0 ग्रुप के सीनियर वार्इस प्रेजीडेण्ट
श्री कमर अहमद ने सूचित किया कि इस वर्ष कार्यक्रम में लगभग 65000 दर्शकों के आने की संभावना है, जिसके लिए आयोजक 65514 सीटों हेतु टिकट विक्रय का प्रबन्ध किया गया है।
अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने इस कार्यक्रम में 25 हजार वाहनों की पार्किग की व्यवस्था के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 कि0मी0 लम्बा एण्ट्री रैम बनवाने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय दिया है। जे0पी0 ग्रुप के सीनियर वार्इस प्रेजीडेण्ट श्री कमर अहमद ने सूचित किया कि पार्किग और पैदल चलने वाले दर्शकों के लिए सर्किट के पास 19439 कार तथा 2000 मोटरसार्इकिल की पािर्कग की व्यवस्था की गर्इ है। कार से आने वाले अनुमानित दर्शक 42878 होंगे। इसके साथ ही दर्शकों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने हेतु बी0आर्इ0सी0 बस सेवा के अन्तर्गत नोएडा सिटी सेण्टर मेट्रो स्टेशन से 100 प्री-बुक्ड चार्टड बस के संचालन की व्यवस्था की गर्इ है। इसके साथ ही श्री कमर अहमद ने यह भी बताया कि दर्शकों के लिए रेडियो कैब्स, चार बस माल में पार्किग, दर्शकों को बस माल से पिकअप एवं ड्राप सुविधा की सुविधा का भी इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि दर्शकों की सुविधा हेतु बाहय सर्किट एवं आंतरिक सर्कुलर सटल बस सेवा की व्यवस्था की गर्इ है, जो बस माल नार्थ से बस माल र्इस्ट के मध्य संचालित रहेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव राज्यपाल श्री मंजीत सिंह, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं आधोगिक विकास श्री एस0पी0 सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर श्री रविकांत सिंह, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल, ए0डी0जी0 श्री अरुण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर डा0 प्रीतेन्द्र सिंह, एवं जे0पी0 स्पोर्टस इण्टरनैशनल के प्रतिनिधि वरिष्ठ वार्इस प्रेजीडेण्ट श्री कमर अहमद एवं कमल धवन उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com