उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल ने विकास योजनाओं को लागू करने में सबसे कम प्रगति वाले जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिये हंै। साथ ही अगस्त माह में मनरेगा इनिदरा आवास अन्य योजनाओं में हमीरपुर, रायबरेली, झांसी जनपदों की सबसे अच्छी प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन तीन जनपदों की तरह सभी जनपद कार्य करें तो मनरेगा में प्रगति अच्छी होगी। साथ ही गांव का विकास भी होगा।
श्री सिंघल आज यहा यू0पी0आर0डी0ए0 के सभागार में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी योजनाओं का मस्टररोल बनाकर कार्य को अंजाम दे।
आयुक्त ग्राम्य विकास श्री के0 रविन्द्र नायक ने मुख्य विकास अधिकारियों को इनिदरा आवास, लोहिया ग्रामीण आवास की प्रगति एवं धन के खर्चे आदि का ब्यौरा पारदर्शिता के साथ एम0 आर्इ0 एम0 पर डाटा समय से अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं का आरम्भ से अब तक की सिथति, एम0आर्इ0एस0 पर कार्यपूर्णता की सिथति एवं फोटो भी समय से अपलोड करें।
श्री नायक ने यह भी कहा कि वन विभाग के डी0 एफ0 ओ0, जिलाधिकारी के साथ बैठक कर जहां पौध रोपण नहीं है या गढढ़े खूदे पड़े है वहा अक्टूबर तक कार्य पूर्ण कराये। इसके साथ ही विधायक निधि का पैसा समय से उनके बैंक खाते में पहुंचा दे ताकि विकास कार्य में रूकावट न आये तथा प्रतिनिधियों की शिकायतों का निस्तारण भी समय से कराये। उन्होंने बायो गैस एवं अम्बेडकर विशेष रोजगार, सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना आदि की भी समीक्षा कर प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में समस्त मण्डल एवं जनपद के संयुक्त विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर प्रमुख वन संरक्षक श्री शर्मा, सहायक आयुक्त बैठक श्री वी0के0त्रिवेदी आदि वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com