प्रदेष के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खा ने श्री मुलायम सिंह यादव एवं उनके परिवार पर आय से अधिक संम्पतित के मामले में सी0बी0आर्इ0 द्वारा क्लोजर रिर्पोट पेष करने और मामले को समाप्त करने पर कहा है कि सी0बी0आर्इ ने यह माना है कि इस संबंध में ठोस साक्ष्यों के अभाव में इस मामले को समाप्त कर दिया गया है। यह बात श्री आज़म खां ने आज जारी एक बयान में कही।
श्री आज़म खां ने कहा कि राजनैतिक विरोधी केवल आधारहीन षिकायतों पर अपनी राजनैतिक गोटिया फिट करने में कोर्इ कसर बाकी नही रखते। विगत छ: वर्शो से चल रहे इस मामले की समापित, श्री मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार को स्वच्छ राजनीतिक आयाम स्थापित करने में नयी भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि सी0बी0आर्इ का यह कदम इस सच को उजागर करता है कि कहीं न कहीं सी0बी0आर्इ0 ऐसे लोगों को जो बड़े पैमाने पर देष का नेतृत्व कर रहे हों उन्हें भी अपमानित करता है तथा ऐसे नेताओं जिनके प्रति करोड़ो लोगों की आस्था और विष्वास हो उनके जजबात को आघात पहुंचाता है।
श्री आज़म खां ने कहा कि यह सही है कि देर से न्याय मिला और देष यह जान सका कि सी0बी0आर्इ0 का इस्तेमाल सत्ता के षीर्श पर बैठे लोग किस तरह करते हैं, परन्तु सच यह है कि सच्चार्इ को कभी दबाया नहीं जा सकता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com