पी0सी0एफ0 के सभापति श्री आदित्य यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया विभागीय कार्यों में किसी प्रकार लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से खाद एवं बीज उपलब्ध होना चाहिए। बीजों की गुणवत्ता में कोर्इ कमी नहीं होनी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि पी0सी0एफ0 द्वारा वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में फास्फेटिक व यूरिया उर्वरकों की उपलब्धता सुनिशिचत करने हेतु प्रीपोजीशनिंग एवं एक्सटेन्डेड क्रेडिट उर्वरक की व्यवस्था की गयी है। वर्तमान में 8,25,808 मै0 टन फास्फेटिक तथा 12,88,969 मै0 टन यूरिया की उपलब्धता सुनिशिचत की जा चुकी है। प्रदेश में खरीफ हेतु उर्वरकों की कोर्इ कमी नहीं है। सभी जनपदों में प्रमाणित बीज, उर्वरक तथा कृषि निवेश की उपलब्धता पीसीएफ के 542 कृषक सेवा केन्द्रों एवं सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। आगामी रबी हेतु भी प्रदेश में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिशिचत की जा चुकी है, जिससे प्रदेश में रबी हेतु उर्वरकों की कोर्इ कमी नहीं है। दिनांक 01 अप्रैल, 2013 से अब तक पी0सी0एफ0 17 कर्मचारियोंअधिकारियों को धन गबन आदि के प्रकरणों में निलमिबत किया गया है तथा 19 कर्मचारियोंअधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही स्थापित की गर्इ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com