प्रदेश के लघु उधोग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उधमियों ने अपने कला के माध्यम से विदेशों में अपनी वस्तुओं का निर्यात करके देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि देश का 54 प्रतिशत हस्तशिल्प का विदेशों में निर्यात केवल उत्तर प्रदेश से होता है।
श्री गंगवार आज यहां इनिदरागांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर के सभागार में डा0 राम मनोहर लोहिया विशिष्ट हस्तशिल्प पुरस्कार एवं लघु उधमी पुरस्कार तथा श्री जनेश्वर मिश्र निर्यात पुरस्कारों से उत्कृष्ट उधमियों एवं हस्तशिलिपयों को सम्मानित करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिये जाते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन पुरस्कारों की राशि तथा पुरस्कारों की संख्या को दो गुनी कर दिया गया है।
श्री गंगवार ने कहा कि लघु उधोग विभाग के अधिकारी सेवाभाव से कार्य करे तथा जो उधमी तथा शिल्पकार है उनका सहयोग प्रदान करे, जिससे वह अपने कला के माध्यम से देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने उधमियों से कहा कि विभाग के अधिकारी आपको सदैव सहयोग प्रदान करेंगे।
प्रमुख सचिव लघु उधोग एवं निर्यात प्रोत्साहन श्री मुकुल सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि यह पुरस्कार समाज में आपस में प्रतिस्पर्धा लाने के लिए होते है। आज एक शिल्पकार को तथा दूसरे वर्ष किसी अन्य शिल्पकार को यह पुरस्कार प्राप्त होंगे।
डा0 राम मनोहर लोहिया विशिष्ट हस्तशिल्पी पुरस्कार के अन्तर्गत वर्ष 2010-11 व 2011-12 के लिए वर्षवार क्रमश: 10-10 राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार व दक्षता पुरस्कार से सम्मानित करते हुए पुरस्काार स्वरूप क्रमश: रू0 20000- तथा रू0 10000- की धनराशि व पदक, प्रशसित पत्र व अंग वस्त्र प्रदान किये गये, वर्ष 2012-13 के लिए पुरस्कारों की संख्या दो गुना करते हुए पुरस्कार स्वरूप दी जाने वाली धनराशि में भी वृद्धि करते हुए वर्ष 2012-13 के लिए क्रमश: 20-20 राज्य हस्तशिल्प एवं दक्षता पुरस्कार वितरित करते हुए क्रमश: रू0 25000- व रू0 15000- की धनराशि तथा पदक, प्रशासित पत्र व अंग वस्त्र प्रदान किये गये।
इसके अतिरिक्त सूक्ष्म, लघु उधमियों को विशिष्ट गुणवत्ता उत्पाद पुरस्कार के अन्तर्गत वर्ष 2010-11 के लिए 12,2011-12 के लिए 13 तथा वर्ष 2012-13 के लिए 11 सेवा प्रदाताओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कार स्वरूप रू0 15000- की धनराशि पदक व प्रशासित पत्र प्रदान किये गये।
श्री जनेश्वर मिश्र निर्यात पुरस्कारों के अन्तर्गत मे0 हिण्डालकों इण्डस्ट्रीज लि0 सोनभद्र को वर्ष 2009-10 के लिए मे0 ओ0बी0सी0प्रा0लि0 मिर्जापुर को वर्ष 2010-11 के लिए तथा मे0 जुबिलेन्ट लाइफ साइंसेज लि0 अमरोहा को वर्ष 2011-12 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त निर्यात आइटम की श्रेणीवार वर्ष 2009-10 के लिए 17 प्रथम व 12 द्वितीय पुरस्कार, वर्ष 2010-11 के लिए 11 प्रथम व 4 द्वितीय पुरस्कार तथा वर्ष 2011-12 के लिए 18 प्रथम व 14 द्वितीय पुरस्कार से प्रदेश के निर्यातकों निर्यात क्षेत्र में उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस प्रकार आज के समारोह के दौरान 80 विशिष्ट हस्तशिलिपयों, 110 लघु उधमियों और 79 निर्यातकों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
श्री महेश गुप्ता आयुक्त एवं निदेशक उधोग ने अन्त में अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com