पूर्वांचल में मसितष्क ज्वर से इस वर्ष अब तक लगभग 271 बच्चों की मौत हो चुकी है परन्तु प्रदेष सरकार मसितष्क ज्वर से निपटने में बुरी तरह नाकाम हैß यह आरोप लगाते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि स्वास्थ विभाग केवल फर्जी आंकड़े पेष कर रहा है। मसितष्क ज्वर से निपटने में विभाग व शासन की उदासीनता इसी बात से साबित हो जाती है कि पूर्वांचल के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर मेंं पिछले 2 वर्षों से मसितष्क ज्वर वार्ड का निर्माण अधर मेंं है। सौ बेड वाले इस वार्ड में अब तक चिकित्सा सुविधा प्रारम्भ नहीं हो सकी है।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेष के स्वास्थ मंत्री दावा कर रहे हैं कि इलाज के अभाव में मसितष्क ज्वर से कोर्इ भी मौत नहीं हुयी है जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। पिछले 24 घण्टों में ही पूर्वांचल में 15 बच्चों की मौत हो चुकी है। जनवरी से अब तक 271 बच्चों की मौत हो चुकी है परन्तु स्वास्थ विभाग व उसके मंत्री स्वयं अपनी पीठ थपथपा कर आत्ममुग्ध हो रहे हैं और गलत बयान बाजी कर रहे हैं।
श्री चौहान ने बताया कि बाबा राघवदास मेडिकल कालेज को मसितष्क ज्वर पीडि़तों की दवा के लिए 1 करोड़ का बजट मिला है परन्तु बजट का उपयोग सही दिषा में नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जापानी बुखार से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने शुद्व पेयजल की उपलब्धता सुनिषिचत करने हेतु इणिडया मार्का-2 हैण्डपम्प तथा नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का क्लोरीनेषन कराने हेतु वित्तीय व्यवस्था सुनिषिचत की थी परन्तु प्रदेष सरकार की बदइन्तजामी व बदनियती के कारण उसका उपयोग भी सही दिषा में नहीं हो रहा है। श्री चौहान ने प्रदेष सरकार से शुद्व पेयजल की उपलब्धता सुनिषिचत करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों मेें वाटर सील्ड शौचालय का निर्माण कराने, मच्छर पर नियंंत्रण हेतु फागिंग व लार्वा भक्षी गम्बूसिया मछली का उपयोग कराने की मांग की तथा नियमित टीकाकरण व अन्य आवष्यक उपाय युद्व स्तर पर उपलब्ध कराने को कहा जिससे पूर्वांचल में जापानी बुखार महामारी का रूप न लेने पाये। यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञपित में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com