जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) द्वारा गरीबों को आवंटित किए जाने वाले आवासों के आवंटन में हो रही धांधली एवं गरीब आवास योजनाओं के अंतर्गत रह रहे गरीबों की बिजली, पानी, बी.पी.एल. कार्ड, राशन, यातायात व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधा आदि समस्याओं को लेकर आज विधानसभा के समक्ष धरना स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के संगठन मंत्री श्री सुरजीत सोनकर द्वारा धरने का आयोजन किया गया।
धरने पर आये गरीब लोगों के लिए अपने संदेश में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर ने कहा कि लखनऊ में ही नहीं पूरे प्रदेश में डूडा द्वारा इस तरह गरीबों की हकमारी के मामले सामने आये हैं। गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है और भ्रष्टाचार के जरिए उन्हें उनके हक से वंचित करने का काम हो रहा है। कांग्रेस इस मुददे पर गंभीरता से लड़ार्इ लड़ने के लिए सड़क से सदन तक गरीबों के हितों के लिए संघर्ष करेगी।
जोनल प्रभारी एवं विधायक डा0 मोहम्मद मुसिलम ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में बेर्इमान बेलगाम हो रहे हैं और निरीह एवं गरीब प्राणियों को अपने हक के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि डूडा द्वारा की जा रही अनियमितताओं और धांधली के खिलाफ कांग्रेसजनों ने मोर्चा खोला है। क्योंकि कांग्रेस गरीबों के हक के लिए हमेशा खड़ी हुर्इ है। यदि तत्काल पात्र व्यकितयों को डूडा द्वारा बनाये गये आवास आवंटित नहीं किये गये और भ्रष्टाचार का खुला खेल जारी रहा तो इस मुददे को विधानसभा में उठाया जायेगा।
अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि आज का धरना इस बात का गवाह है कि गरीबों के उत्पीड़न, उनके अधिकारों से उनको वंचित करने के खिलाफ और उनके बेहतर भविष्य के लिए केवल कांग्रेस ही संघर्ष कर सकती है। उन्होने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतें श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता पाने का ख्वाब देख रही हैं। लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में असली लड़ार्इ कार्पोरेट संस्कृति एवं गरीबों के सशकितकरण के बीच में होगी। जिसमें जीत सोनिया जी और राहुल जी के नेतृत्व में गरीबों के हित की लड़ार्इ लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी की होगी।
इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री विजय बहादुर सिंह, श्री विनोद विहारी वर्मा, श्री सुरजीत सोनकर, श्री मेराजवली खां, श्री अरशी रजा, श्री मेंहदी हसन, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री कोर्णाक दीक्षित, श्रीमती संध्या शुक्ला, श्री अयूब सिददीकी, श्री के0के0 आनन्द, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री मुुशर्रफ अली, श्री अजीमुददीन वारसी, श्री राजू, श्री विकास सक्सेना, श्री शशिकान्त, श्री भारत, श्री आरिज अली किदवर्इ, श्री होरी लाल, श्री मुराद अली, श्री बशीर शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com