अमर सिंह
अध्यक्ष9454410505
जय प्रकाश
उपाध्यक्ष9454410466
जय शंकर सिंह
अवै0 सचिव9454410444
अजीतकुमार
संयुक्तसचिव9454410567
रेखावर्मा
कोषाध्यक्ष9454410521
मोहनकुमारनिषाद
पुस्तकालयाध्यक्ष9454410392
श्रीकृष्ण मौर्य
संप्रेक्षक9454410141
सदस्य कार्यकारिणी
विवेककिशोर
प्रशान्तकुमार
राकेशकुमार सिंह
अनिलकुमार यादव
सुरेन्द्रकुमार
ओमप्रकाश
उ0प्र0 सचिवालय के विभिन्नसंगठनोंका धरना उ0प्र0 सचिवालय के विभिन्नसंवगोर्ं के विभिन्नमांगों के निराकरणहेतुसचिवालय सेवासीधीभर्तीसंघ, अपरनिजीसचिवसंघ, लेखासंघ एवंसचिवालय सुरक्षासंघकाआन्दोलनविधानमण्डल सत्र के दौरानभीआजदिनांक 19.09.2013 को उ0प्र0 सचिवालय के बास्केटबालग्राउण्डमेंनिरन्तरजारीरहा।
मांगोंमेंसमीक्षाअधिकारीअपरनिजीसचिव एवं समकक्ष को रू0-5400, अनुभागअधिकारीनिजीसचिव एवं समकक्ष को रू0-6600, अनुसचिवनिजीसचिव श्रेणी-2 एवं समकक्ष को रू0-7600 एवं उप सचिवनिजीसचिव श्रेणी-3 एवं समकक्ष को रू0-8700 काग्रेडवेतनदियेजाने, 16 वर्ष की सेवापर द्वितीय ए0सी0पी0 प्रदानकियेजाने, ग्रेडवेतन के बराबरसचिवालय भत्तादियेजाने, मूलवेतन के 10 प्रतिशत के बराबरविशेषवेतनदियेजाने, अपरनिजीसचिवसमीक्षाअधिकारी एवं समकक्ष कोराजपत्रित घोषितकियेजाने एवंसचिवालय कोविशेषदर्जादियेजाने की मांगकोलेकरआन्दोलनचलरहाहै।
आन्दोलनकररहेसमस्तसंगठनों के पदाधिकारियों के नेतृत्वमेंभारी संख्या मेंउ0प्र0 सचिवालय के राजपत्रितअराजपत्रित अधिकारीउपसिथतरहे।विभिन्नसंगठनों के पदाधिकारियों के साथसचिवालय के राजपत्रितअराजपत्रित अधिकारियों द्वारासचिव, सचिवालय प्रशासनविभाग के कार्यालय के समक्ष धरनादियागया।
उक्तआमसभाकोमुख्य रूपसे शशिकान्त शुक्ला, सचिव, सीधीभर्तीसंघ,इच्छाराम यादव, महासचिव, सीधीभर्तीसंघ, अमर सिंह पटेल, अध्यक्ष, अपरनिजीसचिवसंघ, अभय रंजन सिंह, सचिव, सीधीभर्तीसंघ, आशुतोषचन्द्रपाण्डेय,सदस्य कार्यकारिणी, राजपत्रित अधिकारीसंघ,मो0 असलम, अध्यक्ष, लेखासंघ, कृष्णस्वरूप शर्मा, निजीसचिव, राकेशपाण्डेय, अध्यक्ष, सचिवालय सुरक्षासंघ,आलोक द्विवेदी, के0बी0एल0 श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, संजय शर्माएवंपुष्पेन्द्र सिंह आदि ने संबोधितकिया।
दिनांक 19.09.2013
(अमर सिंह)
अध्यक्ष,
उ0प्र0 सचिवालय
अपरनिजीसचिवसंघ