चयनित हज यात्रियों से दो दिनों के अंदर सभी औपचारिकतायें पूरी करने का अनुरोध
प्रदेश की हज प्रतीक्षा सूची के क्रमांक 1813 से 1990 तक के हज यात्रियों का चयन हो गया है। यह जानकारी राज्य हज समिति के सचिव श्री अबरार अहमद ने आज यहाँ दी।
श्री अहमद ने इन चयनित हज यात्रियाें से अनुरोध किया है कि वे केवल अज़ीजि़या श्रेणी की कुल धनराशि हज कमेटी आफ इणिडया के खाते में फौरन जमा कर दें और दो दिनों के अंदर धनराशि जमा किये जाने की रसीद, मूल पासपोर्ट (जिन्हाेंने जमा नहीं किया है) तथा दो फोटोग्राफ राज्य हज समिति के कार्यालय में जरूर उपलब्ध करा दें।
समिति के सचिव ने बताया कि प्रतीक्षा सूची के क्रमांक 1991 से 2100 तक के हज यात्रियों के चयन होने की पूरी उम्मीद है। इन हज यात्रियों से भी गुज़ारिश की गयी है कि वे अपना मूल पासपोर्ट, फोटोग्राफ एवं अण्डरटेंकिंग दो दिनों के अंदर राज्य हज समिति के कार्यालय में अवश्य जमा कर दें। अण्डरटेकिंग का प्रारूप वेबसाइटूूूण्नचींरबवउउपजजममण्बवउ से डाउनलोड किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com