उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 10117 मेगावाट विधुत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2:00 बजे राज्य विधुत उत्पादन निगम के विधुत गृहों से 3005 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 437 मेगावाट, अनपरा से 1213 मेगावाट, पनकी से 144 मेगावाट, हरदुआगंज से 341 मेगावाट तथा पारीछा से 870 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 227 मेगावाट जलीय विधुत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 4835 मेगावाट विधुत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 40 मेगावाट, रोजा से 810 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 320 मेगावाट तथा लैन्को से 880 मेगावाट विधुत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com