उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों की सिथति को देखते हुए उन्हें अपनी जरूरतें पूरी करने के उददेश्य से इस वर्ष अगस्त 2013 तक 12,40,847 बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया गया, इस मद में 25507.24 लाख रुपये खर्च किये गये हंै।
सेवायोजन निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वित्तीय वर्ष 2012-13 में कुल 11,59,398 अभ्यर्थियों को बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिया गया था।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान सरकार द्वारा 25 से 40 वर्ष तक की आयु वाले कम से कम हार्इस्कूल पास युवक-युवतियों जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 36 हजार रुपये या इससे कम हो, को एक हजार रुपये प्रतिमाह बेरेाजगारी भत्ता दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ते के बारे में अधिक जानकारीूूूण्इींजजंण्नचकजमण्वतह पर प्राप्त की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com