Categorized | लखनऊ.

युवाओं की हौसलाअफजार्इ करती है किताब ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली

Posted on 19 September 2013 by admin

प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि द्वारा लिखित एवं उदर्ू भाषा में प्रकाशित किताब ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली युवाओं व किशोरों की हौसला अफजार्इ तो करती ही है, साथ ही हर उम्र के लोगों को मंजिल पर पहुँचने की तालीम भी देती है, साथ ही पाजिटिव सोच के साथ जीवन की बुलनिदयों को छूने का हौसला बखूबी देती है। उदर्ू भाषा में प्रकाशित होने के कारण इस किताब का महत्व और अधिक बढ़ जाता है, यह पुस्तक उदर्ू पाठकों तक अपनी पहुंच बनाने में सक्षम है और मदरसों आदि में तालीम हासिल करने वाले छात्रों के लिए अत्यन्त उपयोगी है। दरअसल उदर्ू भाषा में प्रकाशित यह पुस्तक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि द्वारा लिखित पुस्तक ‘जागो, उठो, चलो का उदर्ू तजर्ुमा है, जिसके मार्फत लेखक ने समाज के सभी वर्गों तक रचनात्मक व जीवन मूल्यों से जुड़े विचारों को पहुचाने का अभिनव प्रयोग किया है। पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली का विमोचन अभी हाल ही में सम्पन्न हुआ।
‘जिद, जुनून, जिन्दादिली में पारिवारिक व सामाजिक परिवेश का यथार्थ शब्द-चित्रण व आकर्षक साज-सज्जा से जहाँ बरबस ही पाठक के दिल को छू जाती है तो वहीं दूसरी ओर पुस्तक के विभिन्न लेखों में लेखक ने सिर्फ बच्चों को ही नहीं बलिक समाज के सभी छोटे-बड़े नागरिकों को सफलता के उच्चतम सोपान पर पहुँचाने हेतु अपना सारा अनुभव उड़ेल दिया है जिसके कुछ नमूने देखने लायक हैं जैसे - ‘अवसर दरवाजे पर है, कहीं आप सो तो नहीं रहे हैं?, ‘शून्य से शिखर पर पहुँचाती है ‘सकारात्मक सोच, ‘सपने सच करने हैं, तो जग जाइये, ‘जिद, जुनून और जिन्दादिली ही पहुँचाती है मुकाम पर आदि-आदि। सिर्फ अनुभव ही नहीं अपितु पाठकों में आत्मबल भरने में भी लेखक ने कोर्इ कोर-कसर नहीं छोड़ी है - ‘हार सह लेना व हार मान लेना - दोनों में जमीन-आसमान का अन्तर है, ‘धनबल, बाहुबल, कुर्सीबल, तीनों से भी बड़ा है आत्मबल, ‘सब कुछ संभव है, असंभव कुछ भी नही आदि।
वैसे तो इस किताब का मुख्य आकर्षण व उददेश्य बच्चों, किशारों व युवाओं का ‘चरित्र निर्माण ही है किन्तु खास बात यह है कि सामाजिक व पारिवारिक जिन्दगी का शायद ही कोर्इ ऐसा पहलू हो जो लेखक की लेखनी से अछूता हो। प्राय: सभी पारिवारिक विषयों पर लेखक ने निर्विवाध रूप से अपनी लेखनी चलार्इ है। पुस्तक के लेखक पं. हरि लिखते हैं - ”बच्चे मेरे और आपके नहीं हैं। बच्चे तो खुदा की देन हैं उस खुदा ने हमें केवल माता-पिता बनाकर उनकी देखभाल व लालन-पालन की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके अलावा किताब में दिये गये उद्धरण, संस्मरण, सदविचार आदि युवा पीढ़ी में प्रेरणा व आत्मविश्वास का संचार करने में बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुए हैं। इन छोटे-छोटे कोटेशनों के माध्यम से लेखक ने कम शब्दों में परन्तु बड़े ही असरदार तरीके से किशारों व युवाओं को राह दिखार्इ है। कुल जमा यह किताब जीवन के विविध आयामों पर अपनी अमिट छाप छोड़ती है एवं कुछ कर गुजरने व मंजिल पर पहुंचने के लिए प्रेरित करती हैं। इतना ही नहीं, अभिभावकों एवं समाज व घर के बड़े-बुजर्गो को भी नर्इ राह दिखाती है।
बताते चलें कि उदर्ू भाषा में प्रकाशित ‘जिद जुनून, जिन्दादिली पं. हरि की पूर्व पुस्तक ‘जागो, उठो, चलो का उदर्ू तजर्ुमा है। पुस्तक ‘जागो, उठो, चलो बेहद लोकप्रिय रही है, जिसने किशोरों व युवाओं का खूब मार्गदर्शन किया। इस प्रेरणादायी पुस्तक का लोकार्पण प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने किया था जबकि नेपाल की जनता के लिए इस पुस्तक का लोकार्पण नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचण्ड ने काठमाण्डू में आयोजित एक भव्य समारोह में किया था जबकि मारीशस की जनता के लिए इसी पुस्तक का लोकापर्ण मारीशस के राष्ट्रपति महामहिम सर अनिरुद्ध जगन्नाथ ने किया था। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपतियों डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एवं डा. प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने भी पं. शर्मा की लेखन शैली को खूब सराहा है।
हालांकि किताब की मोटार्इ थोड़ा ज्यादा जरूर है परन्तु आदि से अन्त तक नीरसता ढूँढे से भी नहीं मिलती। यह लेखक की अदभुद लेखन शैली ही है जो पाठक को प्रत्येक अध्याय की समापित पर अगले अध्याय को पढ़ने हेतु लगातार प्रेरित करती है। जहाँ तक इसकी कीमत का सवाल है तो यह निम्न मध्य वर्ग के सामान्य ही है। इसके अलावा, पुस्तक का उदर्ू अनुवाद इतना सटीक और उत्तम है कि कहीं भी इसका अहसास नहीं होता कि यह अनुवादित है। इसका श्रेय अनुवादक श्री मोहम्मद गुफरान नसीम को जाता है, जिन्होंने बड़े ही मन से व संजीदगी से इसे उदर्ू में अनुवादित किया है। वास्तव में श्री गुफरान इसके लिए बधार्इ के पात्र हैं।
जिद, जुनून, जिन्दादिली के बारे में बताते हुए लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि कहते हैं कि ‘जागो, उठो, चलो का उदर्ू तजर्ुमा कराने का मुख्य मकसद ही यही है कि उच्च विचारों, जीवन मूल्यों व भारतीय संस्कृति व सभ्यता को उन लोगों तक पहुंचाना है जो जागृत अवस्था में होते हुए भी सुप्तावस्था में हैं, अर्थात तन से जगे होने के बाद भी मन से सोये हुए हैं। आत्मविश्वास से लबालब होने के बावजूद भी निराश हैं, दीन-हीन भावना से ग्रस्त हैं, कर्तव्य से विमुख हैं। ऐसे ही व्यकितयों के लिए मैंने अपने विचारों को ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली का नाम देकर किशोरों व युवाओं को जगाने का प्रयास किया है जो जागृत होने के बावजूद सुप्तावस्था में हैं।
कुल मिलाकर जिद, जुनून, जिन्दादिली जीवन मूल्यों, संस्कारों, अधिकारों व कर्तव्यों की ज्योति जगाकर आत्मविश्वास से लबालब करती है, साथ ही सामाजिक सरोकारों पर भी पैनी नजर रखती है और बहुत ही रचनात्मक विधि से सामाजिक विकास का ताना-बाना बुनती है। ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली एक ऐसी किताब है जो निशिचत ही उदर्ृ पाठकों के दिलों पर राज करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in