सवर्ण समाज पार्टी ने किया सवर्ण आयोग गठन की पी0एस0ए0 दाखिले करने वाले शेषनरायण पाण्डे व विनोद शंकर मिश्र को हार्दिक बधार्इ दी। साथ ही सवर्ण आयोग गठन का विरोध करने पर केन्द्र सरकार की जमकर भ्रतसना की गर्इ। केन्द्र सरकार की तुषिट करण नीति पर सवर्णो ने थू-थू अभियान चलाने और सवर्णो के प्रति केन्द्र सरकार की दलाली का नंगा चित्र समाज में 2014 के चुनाव में जनता के बीच लाया जायेगा यह आवाज आज ससपा के प्रदेश कार्यालय में कार्याकर्ताओं को चुनावी रणनीति का व्यूह भेदन समझाते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 तेज कुमार शुक्ल ने जोशो खरोश के साथ बुलन्द की। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आरक्षण समर्थकों की रैली जो इलाहाबाद में होनी है। इस पर भी करारा प्रहार करता करते हुए प्रदेश सरकार की असहाय हालातों पर छोभ व्यक्त किया। अरूणेश मिश्रा ने भी साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा 2014 में सवर्णो ने तय कर रखा है कि- जो सवर्ण की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। सवर्ण समाज की है ललकार नहीं सहेंगे अत्याचार । जैसे नारे देकर कहा 80 प्रतिशत लखनऊ की शिक्षित सवर्ण जनता अपना प्लेट फार्म तय कर चुकी है। और अब र्इ0वी0एम0 मशीन पर उसकी उंगलियां गलत बटन दबा कर अपना डी0एन0ए0 जांच जैसी समस्या में नहीं पडेगा। और सीधे सवर्ण समाज पार्टी के प्रत्याशी का ही बटन दबाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से- सरोज पाण्डे, नीलम श्रीवास्तवा, रूही खान, डा0एम0एस0खान, एम0एन0राय, अनुज कनोडिया, अनिय उपाध्याय, अवधेश पाण्डे, अजय मिश्रा, जगदम्बा बक्श सिंह, कुवंर विक्रम सिंह, प्रदीप गुप्ता, शीतला प्रसाद सिन्हा, आदि प्रमुख रहे।
अपने भाषण में प्रदेश प्रभारी ने कहा प्रदेश व देश की सरकार चुनाव के समय दंगे कराकर हिन्दु मुसिलम का वाद विवाद कराकर एक पक्ष को अपने पक्ष मे करने का नाटक रचते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com