• राष्ट्रीय स्तर का औधानिक शोध संस्थान, लखनऊ में बनाया जाय।
• अलीगढ़ मण्डल, चित्रकूट धाम बादा मण्डल में उपनिदेशक का पद स्वीकृत न होने से औधानिक विकास प्रभावित हो रहा है।
• विभागीय निदेशक की तैनाती हो।
उत्तर प्रदेश उधान अधिकारी एसोसिएशन ने आज दिनांक 17.09.2013 को प्रमुख सचिव उधान एवम खाध प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश शासन को 36 सूत्रीय माग-पत्र प्रेषित करते हुए, अनुरोध किया है कि किसानों के हित में, औधानिक विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यथाशीघ्र आवश्यक निर्णय लेने का कष्ट करें।
एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विभागीय निदेशक की तैनाती, अपर निदेशक पर पदोन्नति तथा एक राष्ट्रीय स्तर का औधानिक शोध संस्थान, लखनऊ में बनाया जाय।
अध्यक्ष ने का कि विभाग का पुनर्गठन समय की माग है। जिला उधान अधिकारी के दो-दो वेतनमान समाप्त करते हुए विभाग का पुनर्गठन किया जाय ताकि किसानों को प्रभावी सेवा मिल सके तथा प्रदेश के कृषि विकास को गति मिल सके। अध्यक्ष ने कहा कि अलीगढ़ मण्डल, चित्रकूट धाम मण्डल बादा में उपनिदेशक का पद स्वीकृत न होने से औधानिक विकास प्रभावित हो रहा है।
एसोसिएशन ने माग किया कि प्रदेश के औधानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्रों को सुधारा जाय ताकि बदलते समय के हिसाब से उन्नत बीज, पौध इत्यादि किसानों को मिल सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com