दिनांक 13.09.13 को थाना नौगावां सादात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरखेडा में श्रीमती संतोष देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं श्रीमती शालिनी गुप्ता उम्र 24 वर्ष पत्नी श्री शीलप्रिय सुन्दरम की अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर लूट पाट की घटना की गयी थी। इस संबंध में थाना नौगावां सादात पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण केे प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 15.09.13 को थाना नौगावां सादात, डिडौली एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना डिडौली क्षेत्र में ग्राम जोया सिथत मोहम्मद उमर मार्केट के पास से 02 अभियुक्तों 1-मंयक गुप्ता व 2-शेखर विश्नोर्इ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये जेवरात, सामान व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त मयंक गुप्ता, मृतका श्रीमती शालिनी गुप्ता का ममेरा भार्इ है। मृतका के ससुरालीजन की आर्थिक सिथत काफी अच्छी है । पैसों की लालच में उसने अपने अन्य साथियों के साथ यह घटना कारित की है । शेष अभियुक्तों की गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मयंक गुप्ता निवासी ग्राम नंदपुर बीटा थाना असमौली जनपद सम्भल।
2. शेखर विश्नोर्इ निवासी ग्राम अलियाबाद थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद।
बरामदगी
1. 01 सोने का हार 2. 08 सोने की चूडी 3. 03 सोने की चेन
4. 01 सोने का टीका 5. 03 जोडी सोने की कुण्डल 6. 02 सोने की अंगूठी
7. 01 नथ सोने की 8. सोने के टाप्स 9. 02 आर्टिफिशियल माला
10. 500 ग्राम चादी 11. 02 चादी की मूर्ति 12. 02 घटी टार्इटन
13. 01 लार्इटर 14. घटना में प्रयुक्त चाकू 15. लूट के 15000 रूपये
महंत की हत्या का अनावरण, हत्यारा गिरफतार
जनपद गाजियाबादथाना लोनी
दिनांक 17-08-13 को थाना लोनी क्षेत्रान्तर्गत सिद्ध बाबा मंदिर के महंत श्री चेतन दास की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । जिसके संबध्ां में थाना लोनी पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 15-09-13 को रात्रि में 2135 बजे थाना लोनी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर खडखड़ी गांव के पास से उक्त घटना में शामिल अभियुक्त विनोद शर्मा को गिरफतार किया गया । गिरफतार अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 315
बोर व 2 कारतूस बरामद हुए । पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना बताया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफतार अभियुक्त विनोद शर्मा प्रापर्टी डीलिंग में कार्य करता है । प्रापर्टी डीलिंग में मृतक महंत चेतन दास विरोध करता था। इसी कारण यह घटना कारित की गयी है । शेष अभियुक्तों की गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफतार अभियुक्त
1- विनोद शर्मा निवासी खानपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद
बरामदगी
1- एक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस जीवित
ट्रक की टक्कर से एक आरक्षी की मृत्यु
जनपद कानपुर देहातथाना अकबरपुर
दिनांक 16-09-13 को प्रात: करीब 4.00 बजे थाना अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत इटावा-कानपुर हाइवे पर इटावा की ओर जा रहा ट्रक नं0 यूपी-32डीएन-0077 टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ कर भागने लगा। जिसे हार्इवे मोबाइल डयूटी पर तैनात आरक्षी विजेन्द्र सिंह परिहार चौकी रनिया थाना अकबरपुर मूल निवासी सारंगपुर थाना कुठवन जनपद जालौन व आरक्षी रामशंकर थाना बरौर कानपुर देहात द्वारा रोकने का प्रयास किया गया ट्रक चालक नहीं रूका और दोनों आरक्षियों को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे आरक्षी विजेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व गम्भीर रूप से घायल आरक्षी राम शंकर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस संबंध में थाना अकबरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस पर हमला करने वाला गिरफतार
जनपद खीरीथाना पलिया
दिनांक 16-09-13 को थाना पलिया पुलिस द्वारा कस्बा पलिया में सिथत इलाहाबाद बैंक के पास चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान कां0 संदीप कुमार पाल द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास करने पर वाहक सुधीर कुमार निवासी किसान मोहल्ला थाना पलिया ने तमंचे से फायर कर दिया जो आरक्षी के दाहिने हाथ तथा जनता के एक व्यकित मंसूर घायल हो गये ।
पुलिस द्वारा अभियुक्त सुधीर कुमार को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व कारतूस के साथ गिरफतार कर लिया गया है । घायल आरक्षी व मंसूर को उपचार हेतु लखनऊ मेडिकल कालेज लाया गया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com