आज की पहली फ्लाइट से 349 हज यात्रियों को जाना था। लेकिन एअरपोर्ट पर एक हज यात्री का पोसपोर्ट खो जाने से 348 हज यात्री ही प्रस्थान कर सके। एअर पोर्ट पर सीतापुर जि़ले के हज यात्री श्री मतलूफ़ अली का पासपोर्ट खो गया जिसकी वजह से वह प्रस्थान नहीं कर सके। राज्य हज समिति द्वारा उनके पासपोर्ट के लिए जरूरी कार्यवाही की जा रही है ताकि उन्हें जल्द-अज़-जल्द हज यात्रा पर भेजा जा सके। आज की दूसरी फ्लाइट से 300 हज यात्री मदीना के लिए रवाना हुए।
प्रतीक्षा सूची: प्रदेश की हज प्रतीक्षा सूची के क्रमांक 1686 से 1812 तक के प्रतीक्षारत हज यात्रियों का चयन हो गया है। हज अधिकारी श्री तनवीर अहमद ने इन चयनित यात्रियों से अनुरोध किया है कि अज़ीजिया श्रेणी की कुल धनराशि जमा करने की औपचारिकता पूरी कर वे धनराशि जमा किये जाने की रसीद, मूल पासपोर्ट (जिन्होंने पहले नहीं जमा किया है) एवं फोटोग्राफ़ राज्य हज समिति के कार्यालय में दो-तीन दिन में ज़रूर जमा कर दे।
श्री तनवीर अहमद ने बताया कि प्रतीक्षा सूची के क्रमांक 1813 से 2000 तक के प्रतीक्षारत हज यात्रियों के चयन होने की पूरी उम्मीद है। इन यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपना मूल पासपोर्ट, फोटोग्राफ एवं आडरटेकिंग दो-तीन दिनों के अंदर राज्य हज समिति के कार्यालय में जरू़र जमा कर दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com