उत्तर प्रदेश के भूमि विकास एवं जल संसाधन मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभागीय योजनाओं को लागू करने के लिए अपेक्षित धनराशि समय से खर्च करें तभी प्रदेश की तस्वीर बदल सकेगी। समस्त योजनाओं को सही ढंग से कि्रयानिवत किया जाय। श्री यादव लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री यादव ने समस्त अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर जानकारी अर्जित की तथा संतोषजनक कार्य न होने पर कड़ी फटकार लगायी। भूमि विकास एवं जल संसाधन मंत्री ने कहा कि किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना आपकी जिम्मेदारी है। जो अधिकारी काम में लापरवाही बरतेंगे उन्हें दणिडत किया जाएगा। टीम बनाकर काम की जांच करायी जायेगी। अपेक्षित परिणाम न मिलने पर दण्डात्मक कार्रवार्इ की जायेगी।
बैठक में राज्य मंत्री श्री जगदीश सोनकर ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार सिंह सहित आयुक्त, शारदा सहायक समादेश परियोजना, लखनऊ, आयुक्त, रामगंगा कमाण्ड, कानपुर व समस्त संयुक्त निदेशक तथा उप निदेशक उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com