मुजफ्फरनगर में सिथति तेजी से सामान्य की ओर अग्रसर है। मुजफ्फरनगर में विगत 27, 30 व 31 अगस्त एवं 7 सितम्बर की घटनाओं के संबंध में तथा उसके बाद हुर्इ घटनाओं के मामलों की विवेचना के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन सेल का गठन किया गया है। विवेचना कार्य में विशेष रुप से दक्ष पुलिसकर्मी इसमें तैनात किये गये है।
मुजफ्फरनगर में मृतकों की कुल संख्या 39 है तथा घायलों की कुल संख्या 69 है। घायलों में से 18 व्यकित मेरठ उपचार के लिए भेजे गये है तथा 9 व्यकित मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती है, जिनका सुचारु रुप से उपचार चल रहा है। घायलों में से शेष उपचार के उपरान्त अपने-अपने घरों में चले गये है। आज प्रात: लगभग 9:15 बजे ग्राम लोर्इ कस्बा व थाना फुगाना में सुभाष उर्फ अनिल व राजीव (दोनो जाट) ग्राम लोर्इ के जंगल में घास लेने गये थे। किन्ही अज्ञात व्यकितयों द्वारा उनको गोली मारे जाने की सूचना मिली है।
मुजफ्फरनगर में अब तक कुल 542 व्यकित गिरफ्तार किये गये है। नगर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, नर्इ मण्डी व सिविल लाइन में सिथति को सामान्य होते देख आज दिन में कफ्यर्ू में ढील प्रात: 7:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक दी गयी, जिसमें अब तक शांति-व्यवस्था बनी रही। जनपद की सिथति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। थानों को सेक्टर में विभाजित कर गहन गश्त की जा रही है एवं पिकेट लगाये गये है। मुजफ्फरनगर जिले के ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें कर आपसी भार्इचारासौहार्द कायम किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। मुजफ्फरनगर जिले में लगी सेना की 8 कालम टुकडि़यों का जनपद के संवेदनशील नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराया गया। जिले में 36 कम्पनी पीएसी एवं केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल भी तैनात है। मुजफ्फरनगर जिले में 10 राहत शिविर कैम्प लगाये गये है जिनके द्वारा राहत सामग्री व अन्य सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। 24 मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये प्रति मृतक के अनुसार कुल 2 करोड़ 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। गम्भीर रुप से घायल 21 व्यकितयों को 50 हजार रुपये की दर से कुल 40 लाख 50 हजार एवं सामान्य रुप से घायल 48 व्यकितयों को 20 हजार रुपये की दर से कुल 9 लाख 60 रुपये की सहायता राशि का वितरण किया जा चुका है।
शामली में दंगे से एक व्यकित की मृत्यु होना पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है शेष 3 अन्य व्यकित घटनाओं में मारे गये है। घायलों की कुल संख्या 12 है। एक कालम सेना एवं 13 कम्पनी पीएसी एवं केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल तैनात है। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 170 व्यकितयो की गिरफ्तारी अब तक की गयी है। जनपद में सिथति नियंत्रण में है तथा सतर्क दृषिट रखी जा रही है।
सहारनपुर जिले में एक व्यकित की मृत्यु हुर्इ है तथा 9 व्यकितयों के घायल होने की सूचना है। जिले में 10 कम्पनी पीएसी एवं केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल तैनात है। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अब तक 190 व्यकितयों की गिरफ्तारी की गयी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि उपरोक्त उलिलखित एक व्यकित की मृत्यु दंगे से संबंधित है अथवा नही इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। सिथति नियंत्रण में है तथा सतर्क दृषिट रखी जा रही है।
बागपत जिले में मृतकों की कुल संख्या 3 है तथा 7 व्यकित घायल हुये है। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अब तक 20 व्यकितयों की गिरफ्तारी की गयी है। धारा 151107116 में 882 व्यकितयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 9 कम्पनी पीएसी एवं केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल की व्यवस्था की गयी है। सिथति नियंत्रण में है। फोर्स द्वारा सतर्क दृषिट रखी जा रही है।
मेरठ जिले में मृतकों की कुल संख्या दो है। 7 कम्पनी पीएसी एवं केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल तैनात है। धारा 151107116 में 911 व्यकितयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 03 व्यकितयों की मृत्यु हुर्इ जिनमें से 2 का संबंध दंगे से है तथा एक व्यकित अन्य घटनाओं से है। वर्तमान समय में सिथति नियंत्रण में है। फोर्स द्वारा सतर्क दृषिट रखी जा रही है ताकि कोर्इ अन्य अप्रिय घटना न घट सके।
हापुड़ जिले में 1 कम्पनी पीएसी तैनात है। कानून व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन व पुलिस बल द्वारा सतर्क दृषिट रखी जा रही है।
बिजनौर जिले में 2 कम्पनी पीएसी एवं 2 कम्पनी एसएसबी तैनात है। धारा 151107116 में 72 व्यकितयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सिथति नियंत्रण में है। सिथति पर सतर्क दृषिट रखी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com