भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणव मुखर्जी ने आज 14 सितम्बर, 2013 को डा. एस. सोलोमन, निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ को हिन्दी दिवस 2013 के अवसर पर केन्द्र सरकार की राजभाषा पत्रिका हेतु इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार 2012-13 के द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार विज्ञान भवन, नर्इ दिल्ली में आयोजित राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति महोदय के कर कमलों द्वारा डा. सोलोमन को प्रदान किया गया। गृह मंत्रालय द्वारा इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार के लिए संस्थान द्वारा प्रकाशित राजभाषा पत्रिका इक्षु को चयनित किया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रपति महोदय ने विभिन्न श्रेणियों में केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों को लगभग 40 पुरस्कार प्रदान किये।
राजभाषा पत्रिका इक्षु को भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा वैज्ञानिक लेखन तथा कार्यालयीन कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिए प्रकाशित किया जाता है। यह पुरस्कार केन्द्र सरकार के क क्षेत्र के हिन्दी भाषी राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश सिथत केन्द्र सरकार के कार्यालयों प्रकाशित पत्रिकाओं में सामाजिक, विचारोत्तेजक व ज्ञानवर्धक लेख, मानक हिंदी, सरल भाषा शैली, कुशल संपादन, पत्रिका के कलेवर की कलात्मकता व उत्कृष्ट छपार्इ हेतु दिया गया। यह पत्रिका संस्थान द्वारा वर्ष में दो बार प्रकाशित की जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com