प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0 एस0 अस्थाना ने बताया कि चालू वर्ष के वर्षकाल में वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत होने के बाद तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अभियान के अन्र्तगत सितम्बर माह 2013 तक प्रदेश मे ंकुल 5.45 करोड़ पौधों को रोपण हुआ है। यह प्रगति निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य के 126.16 प्रतिशत है। इसमें वन विभाग द्वारा 49,500 हे0 क्षेत्र के विरूद्ध 54850.98 हे0 क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया है। वर्षाकाल प्रारम्भ होते ही वृक्षारोपण कार्य प्रारम्भ कर वन विभाग द्वारा अब तक 436.73 लाख पौधे रोपित किये जा चुके हैं। इस सप्ताह वृक्षारोपण कार्य में अच्छी प्रगति आयी है तथा पौध रोपण का लक्ष्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
श्री अस्थाना ने बताया कि इटावा में फिशर फारेस्ट में 5-5 हेक्टयर में गि्रड बनाकर उनमें एक ही प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है, जो भविष्य में एक विशिष्ट वृक्षारोपण के रूप में तैयार होगा। इस क्षेत्र में विशेष रूप से चिनिहत प्रजातियां जैसे नीम, बरगद, पीपल, पाकड़ इमली, बेल, कदम्ब आदि के रोपण को प्राथमिकता दी गयी है। फिशर फारेस्ट में 1000 एकड़ में इको रेस्टोरेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 153240 पौधों का रोपण किया गया है। यह देश में प्रथम बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में वन महोत्सव का आयोजन किया गया है। जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट जनों की उपसिथति में कुल 870 स्थलों पर 412110 पौधे रोपे गये। 15 अगस्त-2013 को एक दिन में 25,000 पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण में वन विभाग द्वारा 49,500 हेक्टेयर क्षेत्र में 3,21,75,000 पौध एवं अन्य राजकीय विभाग यथा ग्राम्य विकास, ऊर्जा,
औधोगिक विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, सिंचार्इ लोक निर्माण, सहकारिता, भूमि एवं जल संसाधन, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 18,100 हेक्टेयर क्षेत्र में 1,17,65,000 पौधे रोपित किए गये हैं। प्रदेश के समस्त जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठकें इस वर्षाकाल में आयोजित हुर्इ है। जिससे इस सप्ताह अन्य विभागों द्वारा किये गये वृक्षारोपण कार्य में प्रगति आर्इ है।