राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के उस बयान को हास्यास्पद व बचकाना बताया है जिसमें उन्होंने मुजफ्फरनगर की घटना को दो जातियों का झगड़ा बताया था।
श्री चैहान ने कहा कि जब उ0प्र0 के महामहिम राज्यपाल सहित पूरी मीडिया व प्रबुद्व वर्ग मुजफ्फरनगर की घटना को सरकार की अकर्मण्यता तथा अदूरदर्षिता का परिणाम बता रहे हैं ऐसे में सपा प्रमुख का उपरोक्त बयान सच्चाई से मुंह मोड़ने वाला तथा अपनी सरकार की असफलता को छुपाने की नाकाम कोषिष है। प्रदेष सरकार को मुजफ्फरनगर में शान्ति स्थापित करने के साथ साथ वहां से पलायन कर चुके ग्रामवासियों को पुर्नस्थापित करने के बारे में सोचना चाहिए न कि इस तरह के बेतुके बयान देकर और भड़काने की कोषिष करनी चाहिए।
श्री चैहान ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक स्थानीय बडे़ नेता तथा सपा प्रमुख के एक ही तरह का बयान देने से एक बार फिर साबित हो गया कि भाजपा व सपा अन्दर से मिली हुयी है और प्रदेष को साम्प्रदायिकता की आग में झोकना चाहती हैं। उन्होेंने यह सवाल उठाया कि 27 अगस्त की घटना के बाद मुजफ्फरनगर के किसी भी थाने में शान्ति कमेंटी की बैठक क्यों नहीं बुलायी गयी जबकि वहां के दोनों समुदायों में रोष व असंतोष व्याप्त था साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जब राष्ट्रीय लोकदल ने मांग की थी कि 27 अगस्त की घटना में हुयी फर्जी नामजदगी को हटाया जाये तो सरकार ने उस पर इतनी देर से क्यों कार्यवाही की साथ ही सरकार यह भी स्पष्ट करे कि फर्जी नामजद करने वाले अधिकारियों के ऊपर क्या कार्यवाही की गयी। 5 सितम्बर को हुयी पंचायत की सी0डी0 सार्वजनिक करते हुये सरकार यह भी बताये कि किन लोगांें द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया था तथा प्रषासन ने उनकों क्यों नहीं गिरफ्तार किया।
श्री चैहान ने सवाल उठाते हुये कहा कि जाति की बात करने वाले सपा प्रमुख को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि गत वर्ष फैजाबाद में दुर्गा पूजा के विसर्जन के समय हुयी हिंसात्मक घटना व दंगे किस जाति के लोगों द्वारा किये गये थे तथा उस दंगे की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुये दोषियों पर की गयी कार्यवाही भी सार्वजनिक करना चाहिए। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे प्रदेष के राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्षों को निर्देषित किया है, कि प्रदेष में गंगा जमुनी तहजीब व भाईचारा स्थापित करने के लिए प्रत्येक गांव में भाईचारा कमेटी बनाकर पुनः आपसी सद्भाव व दोस्ताना माहौल कायम करें जिससे प्रदेषवासीः जाति धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, अल्पसंख्यकों व समाज के सभी वर्गों के हित के लिए सोंच सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com