मुजफ्फरनगर में स्थिति सामान्य करने हेतु सद्भावना कमेटी का गठन करने जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चै0 अजित सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मा0 जयन्त चैधरी तथा प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान सहित सैकड़ों नेताओं को रोककर प्रदेष सरकार ने मुजफ्फनगर में शान्ति स्थापित करने की पहल पर रोक लगा दी है।
आज सुबह मुजफ्फरनगर जाते समय उ0प्र0 की सीमा पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रोककर तथा निवेदन करके प्रषासन ने वापस भेज दिया परन्तु उनके साथ मुजफ्फरनगर जा रहे मथुरा के सांसद मा0 जयन्त चैधरी तथा प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने उ0प्र0 की सीमा पर सड़क पर बैठकर धरना देते हुये मुजफ्फरनगर जाने देने की मांग करने लगे। पुलिस ने राष्ट्रीय लोकदल के सैकड़ों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और बाद में मुजफ्फरनगर न जाने देने की सलाह देते हुये रिहा कर दिया।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने राष्ट्रीय लोकदल नेताओं के रोके जाने पर ऐतराज जताते हुये कहा कि मुजफ्फनगर में राष्ट्रीय लोकदल के नेता सद्भावना कमेटी गठित करने जा रहे थे। यह कमेटी वहां गांव-गांव में भाई चारा कमेटी बनाकर तनाव के माहौल में शान्ति बनाये रखने तथा डर बस पलायन कर चुके लोगों को पुर्नस्थापित करने का काम करेगी तथा सबको एक साथ मिल जुलकर रहने के लिए प्रेरित करेगी। प्रदेष सरकार अमन कायम कराने के लिए प्रयास करने जा रहे रालोद नेताओं को तो रोक दिया लेकिन भावना भड़काने वाले नेताओं को न तो गिरफ्तार कर रही है ओर न ही उनको रोकने में कामयाब हो रही है।
राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरनगर के आस पास के गांव तक दंगा फैलने से यह साबित हो गया है कि राज्य सरकार व पुलिस प्रषासन दंगा रोक पाने में विफल है। राष्ट्रीय लोकदल ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुये कहा है कि जब भी प्रषासन राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चै0 अजित सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव मा0 जयन्त चैधरी को मुजफ्फरनगर जाने की अनुमति देगा तो वे मुजफ्फनगर में अपने लोगांें के बीच में जाकर शान्ति की बनाये रखने तथा अपनी गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखने की अपील करेगे साथ ही दंगा में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
मुजफ्फनगर जाने वालोे में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव गिरीष चैधरी पष्चिमी उ0प्र0 के अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र पवाॅर, दिल्ली के प्रदेष अध्यक्ष के0एस0 मान, सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र राठी, वीरपाल मलिक, प्रदेष महासचिव राजेन्द्र सिंह चिकारा, कु0 अयूब अली, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राममेहर सिंह गूर्जर, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चै0 तेजपाल सिंह, मेरठ जिलाध्यक्ष चै0 यषबीर सिंह सहित सैकड़ों नेता शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com