उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा है कि लखनऊ मेट्रो का कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही प्रारम्भ करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि लगभग 1200 करोड़ रूपये की इस परियोजना को वर्ष 2016 तक पूर्ण कराकर मेट्रो चलाने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर की जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेट्रो रेल बेहतर साबित होगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो के निमार्ण कार्य में आम नागरिकों को कम से कम असुविधा होने के प्रयास किये जाय। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो के आधुनिक माडल कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्हें अपार प्रसन्नता इसलिए हो रही है कि लखनऊ की जनता की मांग के अनुसार लखनऊ मेट्रो का कार्य शीघ्रताशीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जायेगा।
मुख्य सचिव आज जनपथ भवन स्थित आवास बन्धु में आधुनिक माडल मेट्रो लखनऊ कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो का संचालन लखनऊ की जनता के लिये सपना था जो शीघ्र पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो का संचालन हो जाने से लखनऊ शहर की तस्वीर बदल जायेगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो के संचालन हो जाने के फलस्वरूप यातायात की बेहद सुगमता आम नागरिकों को प्राप्त होगी तथा जीवन को नया आयाम मिलेगा।
श्री उस्मानी ने मेट्रो कार्यालाय का उद्घाटन करने के उपरान्त लखनऊ मेट्रो के कार्यों का प्रस्तुतीकरण का भी अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकांत, आवास आयुक्त एम0के0एस0 सुंदरम, सचिव आवास श्री राजीव अग्रवाल, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com