प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित एवं उर्दू भाषा में प्रकाशित पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ का भव्य विमोचन 8 सितम्बर, रविवार को अपरान्हः 3.30 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर आॅडिटोरियम में हो रहा है। इस भव्य समारोह में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी, फारसी विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर डा. अनीस अंसारी, पूर्व आई.ए.एस. मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर पुस्तक का विमोचन करेंगे जबकि प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक विमोचन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी विमोचन समारोह के संयोजक श्री प्रवीण शुक्ला ने है। श्री शुक्ला ने बताया कि विमोचन समारोह में समाज, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, प्रशासन आदि अनेक क्षेत्रों की मूर्धन्य हस्तियाँ, विभिन्न धर्मावलम्बी एवं लखनऊ शहर के तमाम गणमान्य नागरिक समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।
श्री शुक्ला ने बताया कि पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ के शानदार विमोचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के उपरान्त पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित ‘माता-पिता की आरती’ से होगा तथापि पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के लेखन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आधारित मल्टीमीडिया प्रजेन्टेशन भी समारोह का विशेष आकर्षण होगा। इस अवसर पर उपस्थित तमाम मूर्धन्य विद्वान अपने सारगर्भित उद्बोधन में पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे साथ ही साथ आदर्श सामाजिक व्यवस्था में युवा पीढ़ी के योगदान की पुरजोर अपील करेंगे।
श्री शुक्ला ने बताया कि पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ विशेष रूप से किशोर व युवा पीढ़ी को एक नई राह दिखाने वाली प्रेरणादायी पुस्तक है, जिसके माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने भावी पीढ़ी को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर शून्य से शिखर पर पहुँचने की प्रेरणा देने का प्रयास किया है। उर्दू भाषा में प्रकाशित होने के कारण इस पुस्तक का महत्व और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि यह समाज के उर्दू पाठकों तक अपनी पहुंच बनायेगी, साथ ही मदरसों आदि में तालीम हासिल करने वाले छात्रों को भी आत्मविश्वास से लबालब करेगी।
श्री शुक्ला ने बताया कि उर्दू भाषा में प्रकाशित ‘जिद जुनून, जिन्दादिली’ पं. हरि की पूर्व पुस्तक ‘जागो, उठो, चलो’ का उर्दू तर्जुमा है। विदित हो कि पुस्तक ‘जागो, उठो, चलो’ बेहद लोकप्रिय रही है, जिसने किशोरों व युवाओं का खूब मार्गदर्शन किया। इस प्रेरणादायी पुस्तक का लोकार्पण प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने किया था जबकि नेपाल की जनता के लिए इस पुस्तक का लोकार्पण नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचण्ड ने काठमाण्डू में आयोजित एक भव्य समारोह में किया था जबकि मारीशस की जनता के लिए इसी पुस्तक का लोकापर्ण मारीशस के राष्ट्रपति महामहिम सर् अनिरुद्ध जगन्नाथ ने किया था।
श्री शुक्ला ने बताया कि पं. हरि की पुस्तक ‘जागो, उठो, चलो’ की देश-विदेश में अभूतपूर्व सफलता के बाद अब ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ भी सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार है। 8 सितम्बर को विमोचन के पश्चात यह पुस्तक लखनऊ के प्रमुख बुक स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगी। कुल मिलाकर पं. शर्मा की यह नवीन पुस्तक साहित्य जगत में हलचल मचाने को पूरी तरह तैयार है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com